Home BIHAR UNIVERSITY BRABU UG PG Admission 2022 : स्नातक और पीजी में नामांकन के...

BRABU UG PG Admission 2022 : स्नातक और पीजी में नामांकन के लिए EDIT का आज अंतिम मौका, यहां जाने कब जारी होगी 2nd मेरिट लिस्ट

BRABU UG & PG Admission 2022: बिहार यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर आज 11 सितंबर तक Edit का विकल्प मिलेगा। रात 12 बजे यूनिवर्सिटी पीजी विभागों और कालेजों से स्नातक सत्र 2022-25 और PG सत्र 2021-23 में नामांकन के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए इस विकल्प को पोर्टल से हटाया जाएगा।

अगले सप्ताह दूसरी मेधा सूची जारी की जाएगी 20 सितंबर 2022 के बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी।

पहले जारी होगी पीजी 2nd मेरिट लिस्ट

बिहार यूनिवर्सिटी की ओर से बताया गया कि PG की मेधा सूची पहले जारी की जाएगी। इसमें आवेदकों की संख्या कम है वहीं स्नातक की मेधा सूची भी 2,3 दिनों के भीतर जारी की जाएगी।

UMIS कोआर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने बताया

बिहार विश्विद्यालय के UMIS कोआर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने बताया कि पीजी Department और कालेजों से नामांकन की रिपोर्ट अपडेट करने के बाद पोर्टल पर बची सीटों की संख्या उपलब्ध है। उसी के आधार पर अभ्यर्थी कालेज व विभाग के साथ ही विषय का विकल्प बदल सकते हैं।

स्नातक में 67 हजार और पीजी में 3600 विद्यार्थियों ने लिया है नामांकन

बिहार यूनिवर्सिटी में स्नातक सत्र 2022-25 में पहली मेधा सूची 98 हजार विद्यार्थियों के लिए जारी की गई थी इसमें से 67 हजार विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है। वहीं करीब 20 हजार विद्यार्थियों को Cast Category का प्रमाणपत्र प्रस्तुत नहीं करने व गलत अंकपत्र अपलोड करने के कारण नामांकन से रोका गया है।

BRABU: 12 सितंबर तक भरा जाएगा PG सत्र 2020-22 के 2nd सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म, यहां जाने कब से शुरू होगी परीक्षा

PG की जारी मेधा सूची में 3600 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया

एडिट का विकल्प मिलने पर इन्हें इसमें सुधार करने को कहा गया है। इसके साथ ही कालेज और विषयों का विकल्प भी बदल सकते हैं। वहीं पीजी में 5800 सीटों पर जारी मेधा सूची में 3600 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया है।

कई नए कालेजों में एक भी नामांकन नहीं

सरकार की ओर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद कई नए कालेजों को स्वीकृति दी। पोर्टल पर नाम डाला गया, लेकिन 5-6 कालेज ऐसे रह गए जहां एक भी विद्यार्थी ने नामांकन नहीं लिया। दूसरी मेधा सूची के बाद यदि इसमें नामांकन नहीं हुआ तो इनके लिए फिर से पोर्टल खोलने पर विचार किया जा सकता है ।

BRABU UG & PG Application Edit 2022 : Click Here

परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here