यहाँ जाने किस कारण फंस गया पार्ट-टू का रिजल्ट

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक पार्ट-टू की परीक्षा का रिजल्ट प्रायोगिक के अंक कॉलेजों से नहीं मिलने के कारण फंस गये हैं। करीब 70 हजार छात्र पार्ट-टू की परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार दो महीने से कर रहे हैं । इन छात्रों के थ्योरी पेपर की कॉपियों की जांच पूरी
कर ली गई है।

बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी

दो माह पहले ली गयी थी परीक्षा, कॉपी जांच 15 दिन पहले पूरी

इन छात्रों की दो महीने बाद होनी है स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा

50 कॉलेजों विवि को नहीं भेजे हैं छात्रों के अंक

प्रायोगिक का अंक कॉलेजों से न आने के कारण रिजल्ट रुक गया है

प्रायोगिक का अंक कॉलेजों से न आने के कारण रिजल्ट रुक गया है । आधे से अधिक कॉलेजों को दो बार पत्र भेजे जाने के के बाद यह स्थिति बनी हुई है।करीब सौ कॉलेजों के छात्रों ने इस बार स्नातक पार्ट-टू की परीक्षा दी थी। रिजल्ट न निकलने की स्थिति में इन छात्रों के पार्ट-थ्री की परीक्षा अटकी रहेगी। परीक्षा कैलेंडर के अनुसार मई में इनकी परीक्षा पूरी हो जानी है। इनके पार्ट-टू के थ्योरी की परीक्षा विवि ने जनवरी में ही ले ली।

हालांकि, यह परीक्षा पिछले साल होनी थी, लेकिन कोरोना के कारण टल गई थी। इसके बाद विवि ने तय किया कि कोरोना संक्रमण और रिजल्ट में हो रही देरी को लेकर प्रायोगिक अंक न लेने का फैसला किया गया। कॉलेजों से तमाम छात्रों का आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर
प्रायोगिक अंक उपलब्ध कराने को कहा गया है । परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि करीब सौ कॉलेजों में छात्रों ने पार्ट-टू की परीक्षा दी है ।

दो बार कॉलेजों को प्रायोगिक का अंक देने को कहा गया है। करीब 50 फीसदी कॉलेजों ने ही अंक उपलब्ध कराये हैं। उन्होंने कहा कि इन छात्रों की थ्योरी परीक्षा की कॉपियों की जांच 16 मार्च को ही पूरी हो गई है। प्रायोगिक अंक आने के बाद ही रिजल्ट जारी किया जा सकता है। कहा कि एक बार फिर कॉलेजों को अंक उपलब्ध कराने को कहा जा रहा है।

Rn college Telegram group – Click here

Rn college Facebook group – Click here

Bihar University info – Click here