जांच कर दो सौ छात्राओं का रिकॉर्ड भेजा : (कन्या उत्थान योजना)

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से दो सौ छात्राओं के एकेडमिक रिकॉर्ड की जांच कर शिक्षा विभाग को भेजा गया है। छात्राओं को कन्या उत्थान योजना के तहत 25 हजार रुपये की राशि का लाभ देने को लेकर विभाग ने विविसे स्नातक पास छात्राओं की सूची मांगी थी। Kanya uthaan yojana

कन्या उत्थान योजना : शिक्षा विभाग को भेजे गए हैं। एकेडमिक रिकॉर्ड योजना के तहत छात्राओं को

मिलने हैं 25 हजार रुपये। क्लिक करें



इसके बाद विवि छात्राओं से उनके आवेदन की हार्ड कॉपी विवि में जमा कराया। अबतक आठ सौ से

अधिक आवेदन विवि को मिले।

दो दिनों में दो सौ छात्राओं के जमा मार्क्सशीट की कॉपी की जांच विवि के टेबुलेशन रजिस्टर से किया गया। Dsw डॉ. अभय कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से छात्राओं की सूची उपलब्ध कराने कहा

गया था। इसकी जांच के बाद भेजा गया है। Kanya uthaan yojana

इसके अलावा बचे आवेदन और कॉलेजों से जो आवेदन आएंगे उसकी जांच भी की जा रही है। जिन

छात्राओं की हार्ड कॉपी विवि में आगई है उसे हफ्ते भर में जांच कर शिक्षा विभाग को भेज दिया जाएगा।

बता दें कि साढ़े 11 हजार से अधिक छात्राओं को इस राशि का लाभ मिल चुका है। क्लिक करें