BSEB : इंटर की 2.92 लाख से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन शनिवार से शुरू होगा। शुक्रवार की शाम 6 केंद्रों पर महज 70 फीसदी परीक्षकों ने ही योगदान दिया है। बाकी परीक्षकों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से योगदान देने का निर्देश पहले ही दिया जा चुका है। मूल्यांकन निदेशकों ने बताया, शनिवार की सुबह और कई केंद्रों पर दोपहर बाद भी परीक्षक योगदान देंगे।
18 केंद्रों पर बीपीएससी की ओर से निम्न वर्गीय लिपिक की परीक्षा है
शनिवार को कुछ ही केंद्रों पर मूल्यांकन की शुरुआत हो सकेगी। इसका मुख्य कारण कि एक तो कम संख्या में परीक्षकों ने योगदान दिया है दूसरी ओर जिले में 18 केंद्रों पर बीपीएससी की ओर से निम्न वर्गीय लिपिक की परीक्षा है।
केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं
कई केंद्रों पर रविवार को भी यह परीक्षा होगी। ऐसे में कहीं शनिवार को तो कहीं रविवार को मूल्यांकन प्रभावित होगा। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं। मूल्यांकन निदेशक की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार की शाम तक 6 केंद्रों पर महज 30 फीसदी परीक्षकों ने ही योगदान दिया था। आरडीएस कॉलेज में 130 में 45, जिला स्कूल में 75 में 17, विद्या विहार में 169 में 50, मारवाड़ी प्लस टू विद्यालय में 102 में 40, बीबी कॉलेजिएट केंद्र पर 131 में 40 और चैपमैन गर्ल्स स्कूल केंद्र पर 138 में 51 ने योगदान दिया।
मूल्यांकन के लिए जिले में बनाए गए हैं छह केंद्र
चैपमैन बालिका उच्च विद्यालय,राजकीय जिला स्कूल, बीबी कॉलेजिएट, विद्या विहार उच्च विद्यालय, मारवाड़ी उच्च विद्यालय, आरडीएस कॉलेज, इन केंद्रों पर सभी विषयों की कॉपियां चेक की जाएंगी । परीक्षकों के कम योगदान होने पर कई केंद्रों पर कल से शुरू होगी जांच
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here