बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में तीन परीक्षाओं के पेंडिंग रिजल्ट सुधार की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विवि Pending students sought
की ओर से कॉलेजों को टेबुलेशन रजिस्टर भेजा गया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि कॉलेजों को अपने स्तर से जांच कर टेबुलेशन रजिस्टर को प्राचार्य की ओर से अभिप्रमाणित करा 15 दिनों
में विवि में जमा कराना है, ताकि पेंडिंग
रिजल्ट का प्रकाशन किया जा सके। इसमें परीक्षा 2019 के फर्स्ट व थर्ड
1. कॉलेजों को विवि की ओर से भेजा गया टेबुलेशन रजिस्टर click here
2. प्राचार्य को अभिप्रमाणित करा 15 दिनों में इसे करना है जमा click here
पार्ट के अलावा 2018, 19 की पार्ट टूकी परीक्षा के पेंडिंगरिजल्ट का सुधार करना है। कहा गया है कि
छात्रों के आवेदन को विवि में अग्रसारित न करें। साथ ही कहा गया कि 15 दिनों के बाद इस पर विचार नहीं किया जाएगा। Pending students sought
छात्रों को टैग कर दिलायी जायेगी परीक्षा रजिस्ट्रार विवि के रजिस्ट्रार प्रो राम कृष्ण करने का किसानों का
वर्ष खराब नहीं हो,इसके लिए विवि प्रशासन काम कर रहा है, कोशिश की जायेगी कि ऐसे छात्रों कोदुसरे
कॉलेजों सेटैग कर परीक्षा दिलपायी जाये, छात्रों ने कहा, अब कहां जाएं हमपार्ट वन में जिन परीक्षा फॉर्म
रिजेक्ट किये गये हैं, उनका कहना है कि अब उनका क्या होगा, इसपर विधि युशनहीं बता रहा है. हमलोगोंहमलोगों
ने तो फॉर्म भर दिया अबजब रिजेक्ट किया गया.इससे पहले हम क्छनही बताया गया.इसमसलेपर विवि
के एक जिम्मेदार अधिकारी का बयान है कि छत्रको दाखिले से पहले पोर्टलपर देखना चाहिए किवह कॉलेजरबदरी यानही, इसमें सारी गलती छात्रों की है, विवि कहीं से दोषी नहीं है.