BRABU TDC Part – 1 Result 2021 : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRABU) में स्नातक सत्र 2020-23 पार्ट-1 के रिजल्ट में संस्कृत विषय में 70 फीसदी छात्र
Promoted हैं।
दर्जनों छात्र के अंक एक समान
संस्कृत के छात्र माधव को पेपर-1 में 45 तो पेपर-2 में 40 अंक आए हैं। छात्र रजनीश को भी पेपर में 45 तो पेपर-2 में 40 अंक आया है। ऐसे एक नहीं बल्कि दर्जनों छात्र हैं जिनके अंक एक समान हैं और ये सभी Promoted हैं।
हर कॉलेज में संस्कृत विषय में फेल होने वाले छात्रों की बड़ी संख्या है। यही नहीं, रिजल्ट को लेकर छात्रों में काफी आक्रोश है। छात्रों का यह भी आरोप है कि कक्षा करने वाले छात्र फेल हो गए हैं और गायब रहने वाले को पास कर दिया गया है।
इस कॉलेज के छात्र करेंगे आंदोलन
एलएस, एमडीडीएम, नीतीश्वर, साइंस कॉलेज के छात्र करेंगे आंदोलन एलएस कॉलेज,एमडीडीएम, नीतीश्वर, साइंस कॉलेज समेत सभी कॉलेजों के छात्रों ने इसके विरोध में आंदोलन का निर्णय लिया है।
अधिकारियों ने छात्रों की बात सुनने से इनकार
छात्रों ने कहा कि विवि अधिकारियों ने छात्रों की बात तक सुनने से इनकार कर दिया है। ऐसे में हम RTI के तहत कॉपी निकलवा रहे हैं। सभी छात्र मिलकर इसके विरोध में आंदोलन करेंगे। छात्रों ने कहा कि छात्र पास हैं भी तो एक या दो नंबर से ही ।
LS कॉलेज में 25 छात्र में 8 ही पास हैं। Science कॉलेज में 2 तो अन्य कॉलेजों में भी यही संख्या है। इससे छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ. सजंय कुमार ने कहा
बिहार यूनिवर्सिटी (BRABU) के परीक्षा नियंत्रक डॉ. सजंय कुमार ने कहा कि कॉपियों की जांच सही ढंग से हुई है। Pending को सुधार जा रहा है। संस्कृत में 14 शिक्षकों की परीक्षक के तौर पर लगी थी Duty यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेज में संस्कृत के करीब 20 शिक्षक हैं। इनमें तीन ब्लाइंड हैं।
यूनिवर्सिटी अधिकारियों के अनुसार 14 शिक्षकों की ड्यूटी कॉपी जांच में लगाई गई थी। विभिन्न कॉलेज के शिक्षकों का कहना है कि दूसरे विषय के शिक्षकों से कॉपी जांच कराई गई है। इस वजह से सही से छात्रों का मूल्यांकन नहीं किया जा सका है।
BRABU TDC Part 1 Result 2021 : स्नातक सत्र 2020-23 के पार्ट- 1 का रिजल्ट जारी, यहां से करें डाउनलोड
परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here