BSEB BIHAR BOARD 12th EXAM : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा शुक्रवार को आयोजित इंटर परीक्षा के चौथे दिन 11 जिलों से कुल 62 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया। जबकि दोनों पालियों में पांच परीक्षार्थियों के स्थान पर दूसरे व्यक्ति को परीक्षा देते पकड़ा गया। इसमें बांका से दो, सुपौल, नवादा व मधेपुरा से एक-एक परीक्षार्थी शामिल रहा। वहीं नकल करने वालों में लगातार तीसरे दिन सबसे अधिक परीक्षार्थी नालंदा से निष्कासित किए गए।
राज्य के 27 जिलों से कोई परीक्षार्थी निष्कासित नहीं हुआ
शुक्रवार को नालंदा से 17 परीक्षार्थियों का निष्कासन हुआ। राज्य के 27 जिलों से कोई परीक्षार्थी निष्कासित नहीं हुआ। नालंदा के बाद सबसे अधिक 12 परीक्षार्थी रोहतास से निष्कासित हुए। वहीं सारण से नौ, भोजपुर, सुपौल व वैशाली से पांच पांच, भागलपुर से तीन, खगड़िया व बक्सर से दो-दो, सीतामढ़ी व शेखपुरा से एक-एक परीक्षार्थी निष्कासित किया गया।
7 को पहली पाली में जीव विज्ञान, दूसरी में राजनीति शास्त्र और बिजनेस स्टडीज की परीक्षा
शुक्रवार को पहली पाली में विज्ञान व वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी। इस परीक्षा के लिए पूरे राज्य से कुल 6,31,880 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था। जबकि दूसरी पाली में कला संकाय के विद्यार्थियों के लिए इतिहास विषय की परीक्षा हुई। इसमें पूरे राज्य से 5,95,513 परीक्षार्थी शामिल हुए।
विद्यार्थियों के लिए बिजनेस स्टडीज की परीक्षा आयोजित की जाएगी
इसी पाली में वोकेशनल कोर्सेज के विद्यार्थियों की इलेक्टिव सब्जेक्ट ट्रेड पेपर 1 की परीक्षा भी हुई। सात फरवरी को होगी। सात फरवरी को पहली पाली में आईएससी के विद्यार्थियों की जीव विज्ञान की परीक्षा होगी। जबकि दूसरी पाली में कला संकाय के विद्यार्थियों के लिए राजनीति शास्त्र और वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों के लिए बिजनेस स्टडीज की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here