बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में पीजी एडमिशन के लिए आवेदनों की स्क्रूटनी के दौरान हर दिन अलग-अलग तरह की गड़बड़ियां मिल रही हैं। कई ऐसे छात्रों के आवेदन भी पकड़ में आये हैं जिसमें छात्रों ने स्नातक पार्ट-थ्री की जगह पार्ट-वन व टू का मार्क्सशीट अपलोड कर दिया है।
इसको लेकर मेरिट लिस्ट निकालने के लिए परेशानी बढ़ गई है। ऐसे छात्रों को आवेदन को भी रिजेक्ट कर दिया गया है। इस कारण पीजी एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट में देर होगी। मेरिट लिस्ट अब 20 जून की तरह 22 जून की शाम को जारी हो सकता है।
छात्रों के आवेदनों में गड़बड़ी व स्क्रूटनी के कारण इसमें देर हो रही है। यूएमआईएस कोऑर्डिनेटर डॉ. ललन कुमार झा ने कहा कि मेरिट लिस्ट पूरी तरह साफ-सूथरा रहे इसके लिए जांच की जा रही है। ऐसे में एक से दो दिन का समय और लग सकता है। बता दें कि करीब आठ हजार छात्रों के आवेदन में गड़बड़ी पायी गयी है।
जिन छात्रों के अंकों में गड़बड़ी है उसे रिजेक्ट किया गया है। वहीं, हल्की त्रुटि वाले आवेदनों को संशोधित करते हुए शामिल किया जाएगा।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here