स्नातक पार्ट-टू के पांच हजार से अधिक छात्र पांच नंबरों का ग्रेस मिलने के बाद पास हुए हैं। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के ये छात्र एमआईएल के थे। कई छात्रों को एमआईएल में एक ही तरह का अंक आने के बाद विवि की ओर से यह बातें सामने आई है। इससे पहले कुछ छात्र संगठनों ने इस तरह के अंक को लेकर आंदोलन की बात कही थी।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि कई छात्रों का रिजल्ट महज कुछ अंकों से प्रभावित हो रहा था। इसके बाद मामले को परीक्षा बोर्ड की बैठक में ले जाया गया ।
बोर्ड की मंजूरी के बाद ऐसा किया गया। पांच हजार से अधिक छात्रों को एमआईएल में चार से पांच अंक ग्रेस देकर स्नातक पार्ट-टू का रिजल्ट निकाला गया।
उन्होंने कहा कि यह अंक केवल पास होने के लिए दिया गया है। इसे पार्ट-टू के रिजल्ट में प्रतिशतता में में कोई असर नहीं पड़ेगा। एमआईएल का अंक प्रतिशत में नहीं जोड़ा जाता ।
बता दें कि एमआईएल की परीक्षा ओएमआर शीट पर ऑब्जेटिक्व सवालों के आधार पर ली गई है।
Rn college Telegram group – Click here
Rn college Facebook group – Click here
Bihar University info – Click here