बीआरए बिहार विवि में 26 अगस्त से आधा दर्जन कोर्स की परीक्षाएं शुरू होंगी. परीक्षाओं को लेकर सोमवार से तैयारी शुरू कर दी गयी. पिछले दो साल में कोरोना के कारण परीक्षा लंबित होने से अधिकतर कोर्स पीछे चल रहे हैं. बीए बीएड व बीएससी बीएड की परीक्षा पहली बार हो रही है. दो साल से कोर्स चल रहा, लेकिन अबतक एक भी परीक्षा नहीं हुई है. अभी 2019 में एडमिशन लेने वाले छात्रों के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा होगी.
बीएड की परीक्षा भी इसी हफ्ते शुरू
वहीं एमएड के छात्रों की परीक्षा अभी नहीं होती, तो उनका रजिस्ट्रेशन निरस्त हो जाता दो साल का कोर्स पूरा करने के लिए तीन साल का समय मिलता है, छात्रों का तो कहना है कि यदि अब परीक्षा नहीं होती तो रजिस्ट्रेशन निरस्त हो जाता. फाइनल ईयर का एग्जाम पिछले साल ही हो जाना था, लेकिन अब परीक्षा होगी, बीएड की परीक्षा भी इसी हफ्ते शुरू हो रही है.
26 से होंगी ये परीक्षाएं
• बीएचएमएस फोर्थ ईयर 2021
• बीएड सेकेंड ईयर 19-21
•एमएड सेकेंड फोर्थ सेमेस्टर
• बीए-बीएससी बीएड फर्स्ट सेमेस्टर
• बैचलर एजुकेशन पार्ट- 1
• बीपीएड फर्स्ट व सेकेंड ईयर
परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने कहा कि सरकार को पत्र लिखा गया है. अगले माह स्नातक पार्ट वन, एलएलबी, व्यावसायिक व पीजी फर्स्ट सेमेस्टर का प्रोग्राम तय करेंगे.
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here