बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी मे परीक्षा विभाग के डिग्री सेक्शन में घुस रहे युवक की पिटायी, जाने क्या है पुरा मामला

BRABU

बीआरए बिहार विवि के डिग्री सेक्शन में घुस रहे एक छात्र की बुधवार को कर्मियों ने पिटाई कर दी। परीक्षा विभाग में दोपहर साढ़े तीन बजे एक युवक जबरन डिग्री सेक्शन में घुसकर डिग्री लेना चाह रहा था। मना करने पर उसने कर्मियों से बदसलूकी के बाद हंगामा शुरू कर दिया। इसे बाद कुछ कर्मियों ने उसकी पिटाई कर दी और विवि थाने की पुलिस को बुलाकर उसे उनके हवाले कर दिया।

विवि कर्मियों के अनुसार, दोपहर तीन बजे उक्त युवक परीक्षा विभाग के डिग्री सेक्शन में गया और अपनी डिग्री की मांग की। इसके बाद उसने कुछ तस्वीरें वहां से खींची और परीक्षा नियंत्रक के पास गया।

परीक्षा नियंत्रक को कहा

FB IMG 1581586960630 1

उसने परीक्षा नियंत्रक को कहा कि डिग्री बन गयी है उसे दे दिया जाए। इस पर जब उसे जल्द डिग्री दिए जाने की बात कही गयी तो वह हंगामा करने लगा। इसके बाद वह दोबारा डिग्री सेक्शन में घुसने का प्रयास किया। इस पर उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

रोकने पर उसने कर्मियों के साथ बदतमीजी

वहीं, परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि औरंगजेब नाम का युवक जबरन डिग्री सेक्शन में घुस रहा था। रोकने पर उसने कर्मियों के साथ बदतमीजी की। इसके बाद उसे विवि पुलिस के हवाले कर दिया गया। उधर, विवि थानाध्यक्ष श्रीकांत ने बताया कि परीक्षा विभाग की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं की गयी है। इसलिए युवक को देर शाम पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया गया है।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here