बीआरए बिहार विवि के डिग्री सेक्शन में घुस रहे एक छात्र की बुधवार को कर्मियों ने पिटाई कर दी। परीक्षा विभाग में दोपहर साढ़े तीन बजे एक युवक जबरन डिग्री सेक्शन में घुसकर डिग्री लेना चाह रहा था। मना करने पर उसने कर्मियों से बदसलूकी के बाद हंगामा शुरू कर दिया। इसे बाद कुछ कर्मियों ने उसकी पिटाई कर दी और विवि थाने की पुलिस को बुलाकर उसे उनके हवाले कर दिया।
विवि कर्मियों के अनुसार, दोपहर तीन बजे उक्त युवक परीक्षा विभाग के डिग्री सेक्शन में गया और अपनी डिग्री की मांग की। इसके बाद उसने कुछ तस्वीरें वहां से खींची और परीक्षा नियंत्रक के पास गया।
परीक्षा नियंत्रक को कहा
उसने परीक्षा नियंत्रक को कहा कि डिग्री बन गयी है उसे दे दिया जाए। इस पर जब उसे जल्द डिग्री दिए जाने की बात कही गयी तो वह हंगामा करने लगा। इसके बाद वह दोबारा डिग्री सेक्शन में घुसने का प्रयास किया। इस पर उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
रोकने पर उसने कर्मियों के साथ बदतमीजी
वहीं, परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि औरंगजेब नाम का युवक जबरन डिग्री सेक्शन में घुस रहा था। रोकने पर उसने कर्मियों के साथ बदतमीजी की। इसके बाद उसे विवि पुलिस के हवाले कर दिया गया। उधर, विवि थानाध्यक्ष श्रीकांत ने बताया कि परीक्षा विभाग की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं की गयी है। इसलिए युवक को देर शाम पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया गया है।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here