इन्टरमीडिएट कम्पार्टमेंटल परीक्षा , 2021 मे सम्मिलित होने वाले विद्यार्थी के लिए आवश्यक सूचना

इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2021 के लिए नियमित / स्वतंत्र एवं पूर्ववर्ती कोटि के वैसे सूचीकृत एवं Sent-up परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थी, जिनके द्वारा संबंधित मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में परीक्षा फॉर्म एवं निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा किया गया और उसके बावजूद शिक्षण संस्थान द्वारा उन सूचीकृत विद्यार्थियों का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म नहीं भरा गया और न ही परीक्षा शुल्क जमा किया गया, इसके कारण विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित रह गए, तो वैसे छूटे हुए सूचीकृत विद्यार्थी को अपवादस्वरूप विशेष मौका देते हुए उन्हें इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल – सह – विशेष परीक्षा, 2021 के सभी विषयों की परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया गया है।

उन्हें वार्षिक परीक्षा के अनुरूप श्रेणी एवं अन्य सभी सुविधाएँ देय होगी। उनकी प्रायोगिक परीक्षा भी आयोजित होगी, जिसमें उन्हें सम्मिलित होना अनिवार्य होगा।

नियमित / स्वतंत्र एवं पूर्ववर्ती कोटि के वैसे सूचीकृत परीक्षार्थी जिनके ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने के क्रम में विषय, लिंग, एवं फोटो में त्रुटि की गई और उसके कारण इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2021 में सम्मिलित होने से वंचित रह गए हैं, तो वे विषय, लिंग, एवं फोटो को संशोधित करते हुए कम्पार्टमेंटल – सह – विशेष परीक्षा, 2021 में सभी विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु अपने शिक्षण संस्थान के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भर सकते हैं।

इनकी प्रायोगिक परीक्षा भी आयोजित होगी, जिसमें सम्मिलित होना अनिवार्य होगा। उन्हें वार्षिक परीक्षा के अनुरूप श्रेणी एवं अन्य सभी सुविधाएँ देय होगी।

20210403 220106

इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2021 के प्रायोगिक एवं सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा में अनुपस्थित विद्यार्थी कम्पार्टमेंटल – सह – विशेष परीक्षा, 2021 में सम्मिलित नहीं होंगे।

ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने या परीक्षा शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाइन न० – 0612-2230039 पर संपर्क किया जा सकता है।

Rn college Telegram group – Click here

Rn college Facebook group – Click here

Bihar University info – Click here