Home BIHAR UNIVERSITY पीजी में मिले अंक से असंतुष्ट छात्रों ने आरटीआई से किया था...

पीजी में मिले अंक से असंतुष्ट छात्रों ने आरटीआई से किया था आवेदन

जांच के लिए कॉपी मांगी तो देदी दूसरे की उत्तर पुस्तिका

विभिन्न विषयों में मिले अंक से असंतुष्ट पीजी के छात्रों ने सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत बीआरएबिहार विश्वविद्यालय से कॉपी की छायाप्रति मांगी थी। इसको देने में विविकी हड़वड़ी के कारण छात्रों की परेशानी और बढ़ गई है। कॉपी मांगने पर विवि ने दूसरे छात्र की उत्तरपुस्तिका थमा दी है। पीजी के करीब एक दर्जन ऐसे छात्रों ने शिकायत की है। साथ ही आरटीआई के नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है।

जताई आपत्ति

छात्र ने कहा, मैंने तो ब्लैक पेन से लिखी थी कॉपी, यह ब्लू से लिखी है

स्नातक पार्ट-थी के 60 छात्रों ने भी विवि से मांगी है कॉपी की छायाप्रति

दर्जन से अधिक पीजी छात्रों को विवि ने दी है दूसरे की कॉपी

मंगलवार को पीजी की छात्रा कॉपी कौछायाप्रति लेने पहुंची तो हैरान रह गई। कॉपी की छायाप्रति देखते ही कहा कि मैंने ब्लैकपेन से कॉपियों में उत्तर लिखा था ये तो ब्लू पेन से लिखी कॉपी है। यह मेरी कॉपी नहीं है। सत्र 2019-20 की है। एक पेपर में दहाई से भी कम आवेदन आये हैं, जबकि उसने उत्तर सही और पूरे लिखे थे। बावजूद नंबर बहुत कम मिला। उसकी कॉपी की छायाप्रति मिलने पर पता चलेगा कि किस प्रश्न में कितने अंक मिले हैं। शिकायत के बाद ऐसे छात्रों के आवेदन को आरटीआई कार्यालय ने कॉपियों की छायाप्रति के साथ परीक्षा विभाग में भेजा है। बता दें कि पीजी की कॉपियों की छायाप्रति के लिए महीने भर में दर्जनों की संख्या में

रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों ने आवेदन दिया है इधर, स्नातक पार्ट- श्री के पांच दर्जन से अधिक छात्रों ने भी विवि से कॉपियों की छायाप्रति मांगी है। जबकि, रिजल्ट जारी हुए मात्र दस दिन ही हुए हैं।

दोबारा परीक्षा लेने के निर्णय से पीएचडी छात्रों में नाराजगी

एक बार परीक्षा देने के बाद उसी परीक्षा को दोबारा लेने पर छात्रों ने नाराजगी जताई है। मामला पीएचडी कोर्सवर्क की परीक्षा का है। बीआरए बिहार विवि की ओर से छह व सात अप्रैल को परीक्षा की तिथि तय कर दी है। अर्थशास विषय के पीएचडी छात्रों में इसको लेकर नाराजी है। मामले में मंगलवार को अर्थशास के शोधार्थी प्रतिकुलपति से मिले। छात्रों ने कहा कि अर्थशास विभाग में नियमों के तहत कोर्सवर्क के बाद परीक्षा ली गई। विवि के अधिकारी भी मौजूद थे। रिजल्ट के बाद छात्रों को सर्टिफिकेट भी दिया गया, लेकिन अब विवि की और से परीक्षा का नया कार्यक्रम जारी किया गया है। इसमें उनलोगों की परीक्षा का भी कार्यक्रम है। छात्रों ने इस मामले को लेकर कुलपति को भी आवेदन दिया है।

Rn college Telegram group – Click here

Rn college Facebook group – Click here

Bihar University info – Click here