दलाली मामले में ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो आज भी हो सकता है हंगामा Syndicate meeting
विहार विवि सिंडिकेट की बैठक सोमवार को होगी। इसमें छात्र और शिक्षकों का मुद्दा गरमाने के आसार दिख रहे हैं। click here
बैठक में नए डिग्री व बी फार्मा कॉलेजों के साथ ही मेडिकल से जुड़े कोर्स के रेगुलेशन
संबंधी एजेंडा भी पेश किया जाना है। तकरीबन दो दर्जन एजेंडे होंगे। लेकिन, शिक्षकों के प्रमोशन और सेवा संपुष्टि से जुड़ी अधिसूचना जारी नहीं होने पर हंगामा होने की आशंका है।
छात्रों के पेंडिंग रिजल्ट और सर्टिफिकेट को लेकर ब्लू प्रिंट रखे जाने की बात सदस्यों ने की थी। इन मामले
पर विवि की हुई कार्रवाई का मुद्दा एक बार फिर सदस्य उठा सकते हैं सिंडिकेट सदस्य डॉ. हरेन्द्र कुमार, डॉ. धनंजय कुमार सिंह
डॉ. एनएन शाही, अरुण कुशवाहा ने कहा कि पिछली बैठक में जिन मुद्दों पर कार्रवाई के लिए कहा गया
था, उस पर क्या कुछ हुआ? इसके बारे में जानकारी ली जाएगी।
सदस्यों ने कहा कि एफिलिएशन में भी जल्दबाजी की जा रही है। click here
उधर, शिक्षक संघ बूटा-बुस्टा ने कहा है कि यदि शिक्षकों की सेवा संपुष्टि और प्रमोशन की अधिसूचना नहीं
रखी गई तो संघ आगे की रणनीति की घोषणा करेगा। Syndicate meeting