IDBI Bank Recruitment 2022 : IDBI Bank में 1544 पदों पर निकली भर्ती, यहाँ से करें आवेदन

IDBI Bank Recruitment 2022: आईडीबीआई बैंक ने एग्जीक्यूटिव और असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ए के पदों बंपर भर्ती निकाली है। इन पदों पर 1544 वैकेंसी निकाली हैं।

असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती पीजीडीबीएएफ 2022-2023 कोर्स के जरिए होंगी। एग्जीक्यूटिव के 1,044 और असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ए के 500 पदों पर भर्ती होनी हैं। एग्जीक्यूटिव के 418 पद अनारक्षित हैं। 175 पद एससी, 79 एसटी, 268 ओबीसी और 104 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं।

पीजीडीबीएफ (IDBI Bank PGDBF 2022-23) के लिए 200 पद अनारक्षित

121 एससी, 28 एसटी, 101 ओबीसी व 50 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। इन पदों के लिए आवेदन 3 जून से शुरू होंगे। ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 17 जून 2022 है। एग्जीक्यूटिव पदों के लिए ऑनलाइन टेस्ट 9 जुलाई 2022 को  और पीजीबीडीएफ के लिए 23 जुलाई को होगा। 

योग्यता – किसी भी विषय से ग्रेजुएशन। 

एग्जीक्यूटिव पद

एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती कॉन्ट्रेक्ट पर होगी। पहले नियुक्ति एक साल के लिए होगी। फिर आगे इसे प्रदर्शन के आधार पर बढ़ाया जाता रहेगा। तीन साल पूरे करने पर ये अभ्यर्थी असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ए पद के योग्य हो जाएंगे। वैकेंसी होने पर बैंक एक चयन प्रक्रिया के तहत इन्हें असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ए बना सकता है। 

SSC Delhi Police Head Constable Recruitment 2022 : SSC दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर अहम नोटिस जारी, यहाँ पढ़ें पुरी जानकारी

सैलरी – पहले वर्ष में 29000 , दूसरे में 31000 और तीसरे में 34000 रुपये। 

असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ए

असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ए के पदों पर भर्ती IDBI Bank PGDBF 2022-23 में एडमिशन के आधार पर होगी। चयनित अभ्यर्थियों को पहले बैंकिंग एंड फाइनेंस एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा कोर्स के तहत ट्रेनिंग दी जाएगी। अगर अभ्यर्थी सभी पात्रता शर्तें पूरी करता है तो कोर्स खत्म होने के बाद बैंक अभ्यर्थी को असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ए के पद पर भर्ती करेगा। कोर्स की फीस 3.5 लाख रुपये हैं।

IDBI Bank Assistant Managers, Executive Recruitment: How to Apply

  • Step 1: Log on to IDBI Bank’s official website.
  • Step 2: Click on the Current Opening Link available under the Career tab
  • Step 3: Click on ‘Recruitment Notification for Executive on Contract – 2022’
  • Step 4: Fill out the application form with the required information and attach soft copies of the required documents.
  • Step 5: Pay the application fee and submit your form.

Apply Online – Click Here

Download Notification – Click Here

Official Website – Click Here

IDBI Recruitment Online Application Link

नौकरी/परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करें

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here

Patna High Court Recruitment 2022 : पटना हाई कोर्ट में लॉ असिस्टेंट के पदों पर निकली भर्ती, यहाँ से करें आवेदनपरीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join https://telegram.me/ZeeBiharLive