IB Recruitment 2022: गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले इंटेलिजेंस ब्यूरो ( आईबी ) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। वैकेंसी की कुल संख्या 766 है।
आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 अगस्त 2022
वैकेंसी में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर I एग्जीक्यूटिव, असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर II एग्जीक्यूटिव, जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर II, हलवाई कम कुक और केयरटेकर पद शामिल हैं। इन पदों को डेपुटेशन के आधार पर भरा जाएगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 अगस्त 2022 है।
वैकेंसी डिटेल
1. असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर I – 70 पद
2. असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर II – 350 पद
3. जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर I – 50 पद
4. जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर II – 100 पद
5. सिक्योरिटी असिस्टेंट – 100 पद
6. जूनियर इंटेलिजेंस (ऑफिसर मोटर ट्रांसपोर्ट) I – 20 पद
7. जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर ( मोटर ट्रांसपोर्ट) II – 35 पद
8. सिक्योरिटी असिस्टेंट ( मोटर ट्रांसपोर्ट) – 20 पद
9. हलवाई-कम-कुक – 9 पद
10. केयरटेकर – 5 पद
11. जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (टेक्निकल) – 7 पद
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि डेपुटेशन की न्यूनतम अवधि तीन से पांच वर्ष होगी। इसे सात वर्षों तक बढ़ाया जा सकेगा।
डेपुटेशन अवधि के दौरान आईबी कर्मचारी को कई तरह के लाभ व भत्ते भी मुहैया कराएगा जैसे-
- स्पेशल सिक्योरिटी अलॉवेंस – बेसिक का 20 फीसदी
- अराजपत्रित अधिकारी अगर नॉन वर्किंग दिनों में काम करते हैं तो उन्हें एक माह की सैलरी (बेसिक प्लस डीए) मिलेगी।
- अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में पोस्टिंग पर 10 हजार रुपये सालाना यूनिफॉर्म भत्ता मिलेगा।
- इसके अलावा बच्चों की शिक्षा का भत्ता, राशन भत्ता, रिस्क भत्ता भी शर्तों के साथ मिल सकता है।
IB Recruitment 2022: इंटेलिजेंस ब्यूरो में 766 पदों पर निकली बम्पर भर्ती, यहाँ से करें आवेदनhttps://t.co/XSRMpWMXus pic.twitter.com/O5R6CuOHhM
— Gaurav Jaiswal (@Gauravjaiswal_) July 6, 2022
आवेदन ऑफलाइन मोड से करना होगा
जिन्होंने पिछले डेप्यूटेशन के बाद 3 साल की कूलिंग-ऑफ अवधि पूरी कर ली होगी और जिन्होंने 1 से ज्यादा डेप्यूटेशन ना किया हो, वह इस पते पर आवेदन करें- सहायक निदेशक/जी-3, इंटेलिजेंस ब्यूरो, गृह मंत्रालय, 35 एस पी मार्ग, बापू धाम, नई दिल्ली-110021
पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Official website – CLICK HERE
परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here