सीईटी-बीएड (बीएड प्रवेश परीक्षा) 30 मई को प्रदेशभर में आयोजित होगी। इसके लिए रविवार से आवेदन शुरू हो गया है। स्टेट नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि पहले दिन 2878 आवेदकों ने आवेदन प्रपत्र भरने के लिए अपने को पंजीकृत कराया है।
इनमें से 367 आवेदन प्रक्रियाधीन है, जबकि कुल 307 आवेदकों ने शुल्क जमा करते हुए अंतिम रूप से आवेदन प्रपत्र भरा। प्रो. मेहता ने कहा
कि बिना दंड शुल्क के ऑनलाइन प्रवेश आवेदन सात मई तक किया जा सकेगा। दंड शुल्क के साथ आठ से 10 मई तक आवेदन किया जा सकेगा| ऑनलाइन आवेदन में सुधार और शुल्क 11 व 12 मई को होगा। फिर 25 मई को प्रवेश पत्र निर्गत किया जायेगा और 30 मई को प्रदेशभर में प्रवेश परीक्षा (सीईटी-बीएड 2021) आयोजित की जायेगी। एक जून को उत्तर कुंजी अपलोड कर दी जायेगी। इसके बाद 11 जून को रिजल्ट का प्रकाशन होगा।
यहाँ से करें ऑनलाइन आवेदन Click here
Rn college Telegram group – Click here
Rn college Facebook group – Click here
Bihar University info – Click here