तीन पालियों में होगी स्नातक सत्र 2019-22 पार्ट वन की परीक्षा, जाने कब जारी होगा कार्यक्रम

BRABU

बीआरए बिहार विवि में पहली बार स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट वन की परीक्षा तीन पालियों में होगी परीक्षा जल्दी कराने और रिजल्ट जारी करने के लिए परीक्षा विभाग ने यह योजना तैयार की है। परीक्षा के नये फार्मेट की रूपरेखा तैयार कर ली गयी है। इसे जल्द वीसी के समक्ष पेश कर पास कराया जाएगा।

पार्ट वन की परीक्षा ओएमआर शीट पर

परीक्षा नियंत्रक प्रो. संजय कुमार ने बुधवार को बताया कि पार्ट वन की परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। परीक्षा तीन पालियों में लेने की योजना बनी है। सभी पाली दो-दो घंटे की होगी पहली पाली सुबह नौ से 11 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर 12 से दो बजे तक और तीसरी पाली दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक होगी स्नातक पार्ट वन की परीक्षा में एक लाख 30 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में परीक्षा शुरू हो सकती है। सात दिन ऑनर्स की परीक्षा और आठ दिन सब्सिडियरी की परीक्षा होगी। कहा कि इस बार सभी विषयों में प्रैक्टिल भी लिए जायेंगे।

40 केंद्रों पर होगी पार्ट वन की परीक्षा

40 केंद्रों पर होगी पार्ट वन की परीक्षा : पार्ट वन की परीक्षा 40 केंद्रों पर होगी। इसके लिए केंद्रों से बच्चों की क्षमता ली जा रही है। हालांकि, अब तक सिर्फ 10 से 15 कॉलेजों ने ही रिपोर्ट दी है। उसमें भी कई कॉलेजों ने बेंच-डेस्क की संख्या भेज दी है। ऐसे कॉलेजों को फिर से छात्रों की क्षमता भेजने को कहा गया है। सभी केंद्रों पर क्षमता से आधे छात्रों को ही बैठाया जायेगा। पार्ट वन की परीक्षा तीन पालियों में कराने के लिए विषयों के आठ ग्रुप बनाये गए हैं। अधिक ग्रुप बनाने से छात्रों की संख्या परीक्षा केंद्रों पर कम रहेगी।

नवंबर में पार्ट थ्री की परीक्षा पार्ट वन की परीक्षा

नवंबर में पार्ट थ्री की परीक्षा पार्ट वन की परीक्षा होने के बाद नवंबर में पार्ट थ्री सत्र 2018-21 की परीक्षा ली जाएगी। इसकी भी तैयारी जारी है। यह परीक्षा भी ओएमआर शीट पर कराने पर विचार किया जा रहा है। परीक्षा जल्दी कराने और रिजल्ट जल्द जारी हो इसके लिए परीक्षा के पैटर्न में बदलाव करने पर परीक्षा विभाग काम कर रहा है। दिसंबर में पार्ट बन 2020-23 की परीक्षा ली जाएगी। अक्टूबर में पार्ट वन के बाद पीजी की सेकेंड सेमेस्टर की भी परीक्षा ली जाएगी।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here