नीतीश कैबिनेट में बड़ा फैसला: स्नातक पास छात्राओं को 50 व इंटर पास लड़कियों को मिलेगा 25 हजार

इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आज बिहार कैबिनेट की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। कैबिनेट में फैसला लिया गया कि राज्य में स्नातक पास सभी छात्राओं को पचास हजार और इंटर पास अविवाहित लड़कियों को 25 हजार रुपये मिलेंगे। इसके अलावा मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित कमिटी पार्ट-2 पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है। अब कांट्रेक्ट पर बहाल कर्मियों को वेटेज देने का निर्णय लिया गया है।

image editor output image36497750 1612278636118
शिक्षा विभाग के प्रस्‍ताव को आज कैबिनेट की बैठक में भी मंजूरी मिल गई। इस बार छात्राओं को पिछले साल की अपेक्षा सौ करोड़ रुपये अधिक बांटे जाएंगे। अभी तक 25-25 हजार रुपये मिलते थे। पिछले साल 84344 छात्राओं को प्रोत्साहन राशि मिली थी।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना ( स्नातक ) के लिए विद्यार्थियों को केवल ऑनलाइन आवेदन ही देना है ! आवेदक का आवेदन महाविद्यालय के माध्यम से स्वीकृत नहीं किया जायेगा ! विद्यार्थियों को महाविद्यालय में किसी डॉक्यूमेंट या आवेदन देने की जरूरत नहीं है ! Click here

आपको बता दें कि अब 60 साल तक की उम्र तक इनकी नौकरी पक्की रहेगी। बेल्ट्रान के कर्मी को आउटसोर्सिंग ही माना जायेगा। वहीं कैबिनट की बैठक में शेखपुरा सदर अस्पताल के डॉक्टर मोहम्मद समीर हयात को 2012 से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के आरोप में सेवा से बर्खास्त करने का आदेश भी जारी किया गया।

कैबिनेट के अन्य फैसले नीतीश कैबिनेट


–नीतीश कैबिनेट बिहार के सभी नगर निकाय क्षेत्रों के अंतर्गत निर्मित सभी पार्कों का अनुरक्षण एवं विकास पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा कराए जाने की स्वीकृति दी गई है।

– योजना एवं विकास विभाग में सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी का पद सृजित किया गया है। इन पदों पर नियुक्ति पदस्थापना के फलस्वरूप राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में सांख्यिकी संबंधी आंकड़ों के संग्रह में और गतिशीलता आएगी।

government pg college graduate to test students in kashi naresh 1459274154
प्रतीकात्मक तस्वीर

नीतीश कैबिनेट ने बिहार पुलिस दूरसंचार वितन्तु एवं तकनीकी सेवा नियमावली 2021 को भी मंजूरी दे दी

है. अब विभाग में सीधी बहाली का रास्ता साफ हो गया है. इसके अलावा ईख मूल्य के दर का 1.80

फीसदी से घटाकर कम किया गया है. वहीं, क्षेत्रीय परिषद कमीशन दर में कटौती का फैसला किया गया है.

पशु चिकित्सक एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय किशनगंज में 208 नए पद सृजित किए गए हैं, तो अकादमी

और प्रशासनिक पदों की स्वीकृति भी दी गई है. जबकि लघु जल संसाधन विभाग के निगम में समायोजित

कर्मियों को निगम अवधि में एसीपी का लाभ मिलेगा और निगम अवधि में कार्यरत रहने की सेवा अवधि

की गणना भी होगी.

बिहार सरकार ने ठेके पर बहाल कर्मी को सरकारी नौकरी की नियुक्ति में वेटेज देने का भी फैसला किया है.

जबकि उनकी नौकरी 60 साल तक की उम्र तक रहेगी. इसके अलावा बेल्ट्रान के कर्मी को आउटसोर्सिंग

माना जायेगा. यही नहीं, कैबिनेट की बैठक में विभिन्न विभागों में संविदा पर नियोजित कर्मियों की सेवा के

संबंध में गठित उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसाओं पर अनुमोदन मिला है. नीतीश कैबिनेट

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : – मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना 2020 के लिए आवेदन करें- click here

Bihar university information – click here