बिहार यूनिवर्सिटी के पार्ट टू के लगभग 25 हजार छात्र बिना प्रैक्टिकल के ही पास किए जाये गे।
यूनिवर्सिटी ने पार्ट 2 के प्रैक्टिकल exam ना कराने का फैसला लिया है। औषत के आधार पर छात्रों को प्रैक्टिकल exam मे नंबर दिया जाए गा।
70 हजार छात्रों ने दी है थियोरी।
25 हजार छात्रों को यूनिवर्सिटी औषत नंबर दे कर पास करेगी। click here
स्नातक पार्ट-टू की थ्योरी परीक्षा संपन्न हो चुकी है। इनकी कॉपियों की जांच भी चल रही है। करीब 70
हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। इसमें 25 हजार के आसपास प्रैक्टिकल विषयों के छात्र हैं।
विज्ञान के विषयों के अलावा कला विषयों के भूगोल, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, संगीत आदि विषयों की
प्रैक्टिकल परीक्षा होनी थी। इन छात्रों की परीक्षा कोरोना के कारण दस महीने देर से हुई है। इसका रिजल्ट
पिछले साल होना चाहिए था। परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि स्नातक पार्ट- टूको प्रैक्टिकल
परीक्षा नहीं ली जाएगी। कोरोना संक्रमण का दूसरा दौड़ शुरू है। में एक से डेढ़ महीने का समय निकल
जाएगा। इसी को देखते हुए विवि की ओर से परीक्षा नहीं लेने का निर्णय हुआ है।पार्ट-धीकी परीक्षा समय
से करानालक्ष्यः परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि इन छात्रों की स्नातक पार्ट-श्री की परीक्षा इसी वर्ष होनी है। वहीं
इस परीक्षा से पहले एक सप्लीमेंट्री परीक्षा का निर्णय हो चुका है। स्नातक पार्ट-टू की परीक्षा में जो छात्र
प्रमोट या फेल होग उनके लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा काआयोजन होगा। बिहार यूनिवर्सिटी के पार्ट.