मुजफ्फरपुर कोरोना संक्रमण के मद्देजनर स्नातक पार्ट-थ्री की प्रैक्टिकल परीक्षा में छात्रों को शामिल कराये बगैर ही विवि प्रशासन ने पार्ट-वन व टू में मिले नंबर के आधार पर पार्ट-थ्री में औसत अंक दे दिया है. हालांकि, पार्ट-टू में ऐसा नहीं होगा. विवि प्रशासन पार्ट-टू के थ्योरी पत्रों की परीक्षा समाप्त होने के बाद पार्ट-टू के प्रैक्टिकल पत्रों की परीक्षा कराने की तैयारी कर रहा है. हालांकि, इस पर अंतिम निर्णय परीक्षा बोर्ड की मीटिंग के पार्ट-टू की होगी प्रैक्टिकल
बुधवार को होगी परीक्षा बोर्ड की मीटिंग, विवि ने तैयार किया प्रस्ताव
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बिना प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए पार्ट-थ्री में छात्रों को दिये गये हैं औसत अंक
बाद लिये जायेंगे. बुधवार को विवि के कुलपति की अध्यक्षता में परीक्षा बोर्ड की मीटिंग होगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज कुमार ने बताया कि प्रैक्टिकल परीक्षा लेने का प्रस्ताव परीक्षा बोर्ड में रखा जायेगा. इसका प्रस्ताव बनाया गया है. बता दें कि पार्ट-टू की थ्योरी पत्रों की परीक्षा 30 जनवरी को खत्म हो रही है. प्रायोगिक परीक्षा पर फैसला होता है तो इंटर व मैट्रिक परीक्षा के कारण यह एक महीने आगे टलेगा. यह परीक्षा मार्च में ली जा सकती है. छात्र भी इस परीक्षा पर विवि के निर्णय आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं, practicle
Bihar university latest news click here