स्नातक पार्ट वन परीक्षा में देरी से पार्ट टू का सिलेबस रह जाएगा अधूरा

कोरोना के कारण पहले ही काफी पीछे चल रहा है स्नातक के हर पार्ट ।

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट-वन की परीक्षा में देरी के कारण के छात्रों की मुसीबत बढ़ सकती है। कोरोना के कारण पहले ही स्नातक के हर पार्ट का सेशन पीछे चल रहा है।

बिहार यूनिवर्सिटी न्यूज़ के लिए क्लिक करें

अब बिना संबद्धता वाले कॉलेजों में नामांकन और परीक्षा फॉर्म भरे जाने से रोके जाने से पार्ट वन की परीक्षा फंस गयी है।

इसका असर आने वाली अन्य परीक्षाओं पर भी पड़ सकता है। ज्यादा असर पार्ट टू की परीक्षा पर पड़ेगा।

इससे छात्रों की परेशानी बढ़ सकती है।

स्नातक पार्ट-वन की परीक्षा से पहले छात्रों को स्नातक पार्ट-टू की परीक्षा को लेकर चिंता सताने लगी है ।

छात्रों का कहना है कि उनके पार्ट-टू की परीक्षा विवि के कैलेंडर के अनुसार मई-जून 2021 में होनी है ।

उनकी पार्ट वन की परीक्षा होने के बाद ही पार्ट-टू की परीक्षा हो सकेगी।

पार्ट-वन की परीक्षा में देरी का असर पार्ट-टू की परीक्षा की तैयारी पर पड़ेगा छात्रों का कहना है कि इस

महीने के अंत तक भी परीक्षा हो जाती है तो पार्ट-टू की परीक्षा की तैयारी के लिए मुश्किल से दो महीने का

समय मिलेगा । इस अवधि में उनका सिलेबस आधा भी पूरा नहीं हो सकेगा।

छात्र इसको लेकर विवि से लेकर कॉलेज तक दौड़ लगा रहे हैं। उन्होंने विवि प्रशासन से मांग की है कि

जल्द परीक्षा लेकर रिजल्ट जारी की जाए। स्नातक पार्ट-वन में एक लाख सात हजार छात्रों का नामांकन है।

Check BRABU Muzaffarpur Result Online
परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि स्नातक पार्ट-वन की परीक्षा की तिथि जल्द जारी की जाएगी।

इनकी परीक्षा पिछले साल ही होनी थी कोरोना के कारण परीक्षा में नौ महीने से अधिक समय की देरी हो

चुकी है। छात्रों को इस बात की भी चिंता है कि पार्ट-टू की परीक्षा की तैयारी में भी समय लगता है।

बता दें कि बिना संबद्धता वाले करीब दो दर्जन कॉलेजों में लगभग 20 हजार छात्रों के नामांकन व परीक्षा

पर निर्णय होना बाकी है। इन छात्रों पर विवि की ओर से बनाई गई कमेटी की रिपोर्ट आनी है।

इस साल स्नातक की चार परीक्षा होनी हैं । पार्ट-वन की दो परीक्षा व पार्ट-टू और थ्री की एक-एक परीक्षा

होनी है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि स्नातक पार्ट-वन की परीक्षा की तिथि जल्द जारी की

जाएगी। जांच कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

बिहार यूनिवर्सिटी ऑफिशियल पोर्टल क्लिक करें