अभिभावक ने कहा मेरी बेटी का रिजल्ट आया है। प्रैक्टिकल में उसे अनुपस्थित कर दिया गया है। दो दिन से उसने खाना-पीना छोड़ दिया है और खुद को एक कमरे में बंद कर लिया है। लगातार रोए जा रही है। बताइए हमलोग क्या करें । रविवार को स्नातक की एक छात्रा के अभिभावक यह कहते हुए फफक पड़े। केमेस्ट्री ऑनर्स की इस छात्रा का रिजल्ट जब आया है तो प्रैक्टिकल में उसे अनुपस्थित किया गया है, जबकि उसने प्रैक्टिकल की परीक्षा दी थी।
रिजल्ट में हुई इन गड़बड़ियों का नतीजा यह कि कई छात्राओं ने खुद को कमरे में बंद कर लिया
यह हाल किसी एक छात्र या छात्रा का नहीं है, बल्कि पिछले पांच दिनों में सैकड़ों छात्र-छात्राएं स्नातक के रिजल्ट में हुई विभिन्न गड़बड़ियों का शिकार हुए हैं। किसी ने परीक्षा दी फिजिक्स की और रिजल्ट कार्ड आया बॉटनी का। यही नहीं किसी को 43 अंक मिले तो किसी को 53 अंक । रिजल्ट में हुई इन गड़बड़ियों का नतीजा यह कि कई छात्राओं ने खुद को कमरे में बंद कर लिया है। ऐसे में अब अभिभावकों का आक्रोश भी फूट पड़ा है। अभिभावक रमनरेश ने कहा कि बेटी का पहली बार जब रिजल्ट दिया गया तो वह पास थी। इसके बाद पोर्टल बंद कर दिया गया। दोबारा पोर्टल खुलने पर जब रिजल्ट मिला तो उसमें उसे फेल किया गया गया है। यह सुधार किया जा रहा है या बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
छात्रों के भविष्य से खिलवाड़
• स्नातक के रिजल्ट में हुई गड़बड़ी से कई छात्राओं ने खुद को किया कमरे में बंद • अभिभावकों ने कहा- विवि रिजल्ट सुधारेगा पर बच्चों की मनोदशा को कौन संभालेगा.
प्रैक्टिकल के अंक के साथ रोल नंबर नहीं कर रहा मैच
परीक्षा नियंत्रक संजय कुमार ने बताया कि टीडीसी पार्ट वन परीक्षा – 2020 में जिन छात्रों का प्रैक्टिकल का अंक नहीं दिख रहा है, इसमें सुधार के लिए रविवार को अवकाश के दिन भी परीक्षा विभाग के कर्मी लगे। वह खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। एक दिन बाद से बच्चों का अंक दिखने लगेगा। सभी प्राचार्य से बात की गई है। प्राचार्यों ने प्रैक्टिकल का अंक भेजा है, लेकिन कुछ में रोल नंबर मिस मैच कर रहा है। फिर से छात्रों के रोल नंबर नाम व विषय से मेल किया जा रहा है, जिससे वह सुधार कर मेल पर ही भेज देंगे। इस सप्ताह तीन चार दिन में सभी का मार्क्स ऑनलाइन दिखने लगेगा। प्रमोटेड छात्रों का रिजल्ट भी दिखना शुरू हो जाएगा।
बिहार यूनिवर्सिटी मे सिंडिकेट की बैठक बाधित करेगे यूनिवर्सिटी कर्मचारी संघ, यहाँ पढ़े पूरी ख़बर
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here