बिहार यूनिवर्सिटी के स्नातक पार्ट वन का रिजल्ट सुधार के लिए कॉलेज में संपर्क करें छात्र।परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने बताया कि कुलपति प्री हनुमान प्रसाद पांडेय के निर्देश पर रिजल्ट जारी किया गया है. कहा कि इस बार पेंडिंग का ग्राफ काफ़ी कम है।
छात्र अपने कॉलेज में संपर्क करें
परिणाम जारी करने में यह ख्याल रखा गया कि पौडंग की समस्या नहीं ही. बताया कि जिन छात्रों ने ओएमआर पर युकलेट सीरीज दर्ज नहीं किया था, उनकी कॉपी नहीं जांची जा सकी. ऐसे छात्र अपने कॉलेज में संपर्क करें. सभी कॉलेजों के प्राचार्य को कहा गया है कि वे ऐसे छात्रों के बुकलेट का सीरीज, नाम, रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर, विषय और पेपर संख्या के साथ सूची तैयार करें।
स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट 1 का रिजल्ट जारी, साढ़े 88 हजार पास, यहाँ जाने कितना छात्र हुए प्रमोट
अंकपत्र शीघ्र ही कॉलेजों को भेज दिया जायेगा
इसे यूनिवर्सिटी को इमेल पर उपलब्ध करा दें. तीन दिनों के अंदर ऐसे छात्रों का परिणाम जारी कर दिया जायेगा, बताया कि छात्रों का अंकपत्र शीघ्र ही कॉलेजों को भेज दिया जायेगा.
स्नातक पार्ट वन परिणाम प्रतिशत
उत्तीर्ण- 72%
प्रमोटेड- 19%
सीरिज उपलब्ध नहीं होने पर पेंडिंग- 0.2%
फेल – 8% , अनुपस्थित – 0.7%
कुल 1,22,653 छात्र शामिल हुए थे. इनमें से 88505 छात्र उत्तीर्ण हुए और 23,243 प्रमोटेड हुए, 9747 छात्र इस परीक्षा में फेल हो गये, जबकि 901 छात्र अनुपस्थित रहे. ओएमआर पर बुकलेट सीरिज नहीं भरने के कारण 237 का परिणाम पेंडिंग हो गया है।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here