बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक पार्ट-वन की परीक्षा को लेकर केंद्रों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जा रही है। मुजफ्फरपुर सहित पांच जिलों के परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए जैमर लगाए जाएंगे।
विश्वविद्यालय की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। ऑब्जेक्टिव सवालों के आधार पर परीक्षा लिए जाने के फैसले के बाद गोपनीयता के मुद्दे पर एकेडमिक काउंसिल व सिंडिकेट की बैठक में बात आयी थी।
विवि की ओर से तय किया गया है कि सभी केंद्रों पर जैमर लगाए जाएंगे, ताकि परीक्षा में मोबाइल आदि का उपयोग न हो सके। विवि की परीक्षा में पहली बार जैमर की व्यवस्था की जा रही है। परीक्षा के लिए पांच जिलों में 35 केंद्र होंगे।
इसमें मुजफ्फरपुर, पूर्वी व पश्चिम चंपारण, वैशाली, सीतामढ़ी के परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही परीक्षा में मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी सहित किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को ले जाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। छात्रों को यह सब घर पर छोड़ कर आना होगा। परीक्षा केंद्रों पर इसे जमा करने की व्यवस्था नहीं रहेगी।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि ऑब्जेक्टिव परीक्षा होने के कारण पूरी पारदर्शिता बरतने के लिए तमाम उपाय किए जाएंगे। छात्रों को मोबाइल सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केंद्र पर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। इनको केंद्रों पर जमा करने की भी व्यवस्था नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि एडमिट कार्ड पर इसको लेकर स्पष्ट निर्देश दिया जाएगा।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here