बीआरए बिहार विवि के पांच हजार छात्र पेंडिंग रिजल्ट को लेकर विवि का चक्कर काट रहे हैं। किसी के स्नातक प्रथम खंड का अंक नहीं चढ़ा है तो कोई प्रैक्टिकल के मार्क्स नहीं चढ़ने को लेकर हलकान है । पेडिंग रिजल्ट की वजह से छात्र बीएड समेत किसी भी तरह का फॉर्म नहीं भर पाएंगे।
रविवार को इसे लेकर छात्र संघ ने बैठक की । बिहार विश्वविद्यालय के छात्र नेता राजा बाबू ने कहा कि स्नातक तृतीय खंड का रिजल्ट जारी किया गया मगर पांच हजार से अधिक छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग है । इस समस्या को लेकर कुलपति और परीक्षा नियंत्रक से कई बार मांग की गई है। छात्र -छात्राएं महाविद्यालय से लेकर विश्वविद्यालय तक अपने रिजल्ट सुधार के लिए चक्कर लगा रहे हैं । सैकड़ों छात्र- छात्राएं प्रतिदिन महाविद्यालय व विश्वविद्यालय जा रहे हैं ।
छात्र ओमप्रकाश कुमार ने बताया कि स्नातक तृतीय खंड का मेरा रिजल्ट पेंडिंग है। पार्ट टू का मार्क्स न चढने के कारण पेंडिंग है । बीएड में नामांकन के लिए फॉर्म भी भरा जा रहा है मगर हमलोग फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं।
छात्र करण कुमार ने कहा कि मेरा प्रथम और द्वितीय दोनों खंड का अंक नहीं चढ़ा है ।
छात्रों ने मांग की कि जल्द रिजल्ट में सुधार हो ताकि बीएड समेत विभिन्न
नहीं भर पा रहे फॉर्म
किसी के स्नातक का अंक नहीं तो कोई प्रैक्टिकल को लेकर हलकान विश्वविद्यालय की व्यवस्थागत लापरवाही से रिजल्ट पेडिंग
Rn college Telegram group – Click here
Rn college Facebook group – Click here
Bihar University info – Click here