भागलपुर के सबौर स्थित बिहार कृषि कॉलेज में एक नंबर से फेल होने के बाद डिप्रेशन में आई पांचवे सेमेस्टर की गर्ल स्टूडेंट ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। छात्रा रिम्पा कुमारी सिवान की रहने वाली थी। माता-पिता पटना में रहते हैं। रिम्पा सत्र 2018-19 बैच के पांचवे सेमेस्टर की छात्रा थी। Bihar Agricultural University
Research institution in Bhagalpur, Bihar
जानकारी के अनुसार गुरुवार को रिजल्ट जारी हुआ था जिसमें छात्रा प्रसार विभाग के एक विषय में एक नंबर से फेल हो गयी थी। बताया जा रहा है कि रिजल्ट के बाद से रिम्पा काफी तनाव में रह रही थी। उसने शुक्रवार की दोपहर अपने कमरे में फंदे से लटककर जान दे दी। घटना के बाद छात्रों में काफी आक्रोश है। सुजाता गर्ल्स हॉस्टल के बाहर छात्र-छात्राओं ने घंटों हंगामा किया।
कॉलेज परिसर में तनाव बना हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही बीएयू के प्रभारी कुलपति सहित प्राचार्य सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। छात्रों ने उनका भी जमकर विरोध किया। सबौर थाने की पुलिस भी कॉलेज पहुच कर छानबीन कर रही है।
Rn college Telegram group – Click here
Rn college Facebook group – Click here
Bihar University info – Click here