बिहार यूनिवर्सिटी ने स्नातक पार्ट थर्ड परीक्षा 2021 का फॉर्म भरने के लिए तिथि बढ़ा दी है. अब छात्र छह दिसंबर तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे, पहले यूनिवर्सिटी की ओर से 30 नवंबर तक तिथि तय की गयी थी. स्नातक सत्र 2018-21 के करीब 60 हजार छात्र पार्ट थर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे. इसके अलावा पिछले सत्र के पेंडिंग व प्रमोटेड छात्र-छात्राओं को भी अंडरटेकिंग लेकर परीक्षा में शामिल किया जायेगा. इनकी पार्ट टू की स्पेशल परीक्षा भी इसी महीने करानी है.
स्पेशल एग्जाम का फॉर्म ऑफलाइन भरा जाना है
छह दिसंबर तक स्नातक पार्ट टू स्पेशल एग्जाम के लिए भी परीक्षा फॉर्म भरा जाना है. परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने बताया कि दोनों परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरने का यह अंतिम अवसर दिया गया है, स्पेशल एग्जाम का फॉर्म ऑफलाइन भरा जाना है, जबकि पार्ट थर्ड परीक्षा का ऑनलाइन कहा, पार्ट टू स्पेशल एग्जाम का फॉर्म विवि की वेबसाइट से डाउनलोड करके भरा जाना है, प्रचार्यों को कहा गया है कि छात्र छात्राओं का फॉर्म जमा करने के साथ ही उनका डाटा पोर्टल पर अपलोड कर देंगे।
दिसंबर में ही होगी दोनों परीक्षाएं:
दिसंबर के दूसरे पखवारे में पार्ट थर्ड परीक्षा के साथ ही पार्ट की स्पेशल परीक्षा कराने की योजना है. इसकी तैयारी है. हालांकि छात्र छात्राओं की चिंता है कि एक साथ दो परीक्षाएं कैसे देंगे.
स्पेशल परीक्षा में होंगे करीब 15 हजार छात्र :
स्नातक पार्ट टू की स्पेशल परीक्षा में करीब 15 हजार छात्र शामिल होंगे, ये छात्र तीन सत्र के हैं, स्नातक सत्र 2016-19, 2017-20 व 2018-21 के छात्र छात्राओं को ही पार्ट थर्ड परीक्षा 2021 में शामिल करने की अनुमति मिली है, वर्ष 2016 से पहले के सैक छात्रों को इस बाद परीक्षा में शामिल नहीं किया जायेगा.
TDC Part 3 Exam Form Fill Up Link : Click
Here
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here