BPSC 67th Exam: BPSC 67th परीक्षा के पेपर लीक (Paper leak) मामले में EOU की जांच जारी है. EOU की टीम ने मामले की छानबीन करते हुए वीर कुंवर सिंह कॉलेज स्थित परीक्षा केन्द्र पर मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात बड़हरा प्रखंड के बीडीओ जयवर्धन गुप्ता को हिरासत में लिया है.
टीम ने मंगलवार सुबह ही इनको पकड़ा है. वहीं आरा से हिरासत में लिए गए BDO को पटना लाया गया है. जहां टीम उनसे कड़ी पूछताछ करेगी. वीर कुंवर सिंह कॉलेज के प्रिंसिपल के साथ चार अधिकारी को पूछताछ के लिए तलब किया गया है।
सरकार ने इसपर सख्त एक्शन लेने के आदेश दिए हैं
पूरे मामले की जांच के लिए इनकी तरफ से एक टीम का गठन किया गया है जिसका नेतृत्व ADG EOU नैय्यर हसनैन ख़ान करे रहे हैं. इसके साथ ही टीम एक दर्जन लोगों से पूछताछ कर रही है दरअसल BPSC 67 वीं पेपर लीक होने के बाद सरकार की खूब आलोचना हो रही है. जिसके बाद सरकार ने इसपर सख्त एक्शन लेने के आदेश दिए हैं।
बीपीएससी प्रश्नपत्र लीक जल्द होगी कार्रवाई: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि BPSC प्रश्नपत्र लीक मामले में गड़बड़ करने वालों पर जल्द कार्रवाई होगी। हमने पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि जल्द-से-जल्द इसकी जांच कीजिए। इस पूरे मामले में बहुत एक्शन हो रहा है। जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद वे पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
भविष्य में फिर ऐसी घटना नहीं हो, यह भी सुनिश्चित किया जाएगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी कैसे प्रश्नपत्र लीक किया। इसे जिले को जो भेजा जाता है तो कहां से किस तरह से लीक हुआ है। इसकी पूरी जांच की जा रही है। कोई कैसे लीक किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि रविवार को जैसे ही मुझे जानकारी मिली, हमने अफसरों से बात की। भविष्य में फिर ऐसी घटना नहीं हो, यह भी सुनिश्चित किया जाएगा। बिहार साइबर क्रिमिनल का हब बनता जा रहा है? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यहां पर एक-एक चीज को लेकर सतर्कता है।
विपक्ष ने बताया भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा :
इससे पहले बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोला है और कहा है कि बिहार के करोड़ों युवाओं और अभ्यर्थियों का जीवन बर्बाद करने वाले बिहार लोक सेवा आयोग का नाम बदलकर अब बिहार लोक पेपर लीक आयोग कर देना चाहिए. तो वहीं तेजस्वी यादव की पार्टी RJD ने कहा कि परीक्षा रद्द करके सरकार खानापूर्ति कर रही है. सरकार को परीक्षा होने के पहले सतर्कता बरतनी चाहिए और पूरी इमानदारी से परीक्षा करानी चाहिए.
तो वहीं मुकेश सहनी ने कहा है कि एक तो बिहार में बेरोजगारों को रोजगार के लिए अन्य प्रदेशों में पलायन करना पड़ रहा है. दूसरी ओर ऐसी महत्वपूर्ण परीक्षा का पेपर लीक हो जाना भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है ।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here