BRABU : LS कॉलेज में वोकेशनल कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया शुरू, यहाँ से करें आवेदन

LS College में संचालित वोकेशनल कोर्स में 2022 सत्र के लिए नामंकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कॉलेज में बीसीए, बीबीए, इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलॉजी, पीजी डिप्लोमा इन योगिक स्टडीज, बैचलर इन लाइब्रेरी साइंस, बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन और सीसीए पाठ्यक्रम के लिए नामांकन होना है।

प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने बताया

प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने मंगलवार को बताया कि सभी संकायों एवं विभागों के छात्रों को कंप्यूटर प्रशिक्षण लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। सभी वोकेशनल कोर्स के छात्रों के लिए सॉफ्ट स्किल, कम्युनिकेशन स्किल और पर्सनालिटी डेवलोपमेन्ट का प्रशिक्षण सुनिश्चित किया जाएगा।

प्लेसमेन्ट सेल का पुनर्गठन कर छात्रों के नियोजन पर बल दिया जा रहा

उन्होंने कहा कि प्लेसमेन्ट सेल का पुनर्गठन कर छात्रों के नियोजन पर बल दिया जा रहा है। माइक्रोबायोलॉजी के छात्रों के लिए हाजीपुर के अत्याधुनिक लैब में प्रैक्टिकल क्लासेज का आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा। सभी विभागों को साप्ताहिक सेमिनार, वर्कशॉप और विभिन्न टॉपिक पर इंडस्ट्री एक्सपर्ट लेक्चर सीरीज का आयोजन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

ऑनलाइन आवेदन के लिए कॉलेज की वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध

बीसीए के समन्वयक प्रो. टीके डे ने बताया कि आवेदन फॉर्म और प्रोस्पेक्टस संबंधित विभाग में और ऑनलाइन आवेदन के लिए कॉलेज की वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध है। मौके पर योग स्टडीज के समन्वयक प्रो. राजीव कुमार, प्रो. राजीव झा, प्रो. विजय कुमार, डॉ. नवीन कुमार, सुजीत कुमार थे।

LS COLLEGE ONLINE APPLY – CLICK HERE

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here

बिहार यूनिवर्सिटी मे सत्र 2022-23 के वोकेशनल कोर्स में दाखिले के लिए पांच अप्रैल शुरू होगा आवेदन, यहाँ जाने कैसे करें आवेदन