BRABU PG ADMISSION 2021: यूनिवर्सिटी के पीजी कोर्स में दाखिला खत्म हो गया है। फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन लेने वाले छात्रों के क्लास शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ. अजित कुमार ने कहा, विवि पीजी विभागों में कुछ को छोड़ अन्य में सीटें फुल हो चुकी हैं। नामांकन के साथ ही विभागाध्यक्षों को नियमित क्लास शुरू करने के लिए कहा गया है, ताकि सत्र नियमित किया जा सके।
पैट 2020 में खाली रह गयीं 250 सीटें होंगी शिफ्ट
कुलपति ने बताया कि पैट 2020 में खाली रह गये विभिन्न विषयों के सीट पैट 2021 में शिफ्ट कर दिये जायेंगे. दिसंबर 2020 तक रिक्त सभी विषयों के करीब 2356 सीटों में 60 फीसदी यानि 1414 के लिए पैट 2020 हुआ था. इसमें चार हजार से अधिक आवेदन आये थे. हालांकि परीक्षा के बाद 1164 अभ्यर्थी ही क्वालीफाई कर सके हैं.
BRABU PG ADMISSION 2021 विभिन्न विषयों में 250 से 300 सीट खाली
ऐसे में अब रिक्त 250 सीटों को पैट 2021 में शामिल किया जायेगा. अभी दिसंबर 2020 रिक्ति 2356 का 40 फीसदी 943 सीट विभिन्न विषयों में है. इसमें 250 सीट जोड़ दिया जायेगा, तो कुल रिक्ति 1193 हो जायेगी. इसके साथ ही जनवरी से अब तक विभिन्न विषयों में 250 से 300 सीट खाली हुए होंगे, जिसकी रिपोर्ट सभी विभागों से मांगी गयी है.
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here