BRABU: स्नातक सत्र 2022-25 के 2nd मेरिट लिस्ट का नामांकन 25 तक, फिर से आवेदन और एडिट के लिए अगले हफ्ते खुलेगा पोर्टल

BRA BRABU BIHAR UNIVERSITY
BRABU

BRABU: बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक सत्र 2022-25 में नामांकन के लिए अगले हफ्ते फिर से पोर्टल खोला जायेगा। वहीं, पहले से आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को विकल्प बदलने का भी अवसर दिया जायेगा।

पोर्टल पर सभी कॉलेजों में विषयवार सीटों की स्थिति अपडेट की जायेगी

दूसरी मेधा सूची में शामिल छात्र-छात्राओं के नामांकन की प्रक्रिया 25 सितंबर तक चलेगी. इसके बाद पोर्टल पर सभी कॉलेजों में विषयवार सीटों की स्थिति अपडेट की जायेगी।

दर्जनभर से अधिक कॉलेजों के लिए आवेदन लगभग शून्य

स्नातक सत्र 2022-25 के लिए 112 कॉलेजों का नाम विश्वविद्यालय के पोर्टल पर है। हालांकि इसमें दर्जनभर से अधिक कॉलेजों के लिए आवेदन लगभग शून्य है, क्योंकि इनका नाम आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पोर्टल पर जोड़ा गया है।

पहली सूची के नामांकन से ही सीट लगभग भर चुके

बीच में एडिट का विकल्प दिया गया, लेकिन छात्र-छात्राओं ने इनको विकल्प के तौर नहीं चुना. अधिकतर अभ्यर्थियों ने एडिट का अवसर मिलने पर जिला मुख्यालय के कॉलेजों का ही च्वॉइस दिया, जबकि वहां पहली सूची के नामांकन से ही सीट लगभग भर चुके हैं।

BRABU UG Admission : स्नातक सत्र 2022- 25 में एडमिशन से वंचित छात्रों को 3rd मेरिट लिस्ट में मिलेगा मौका, यहां जाने पूरी डिटेल्स

दूसरी मेधा सूची केवल 13 हजार सीटों के लिए जारी

यूनिवर्सिटी के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में पौने दो लाख से अधिक सीट है, जबकि पहली मेधा सूची से 67 हजार नामांकन हुआ. दूसरी मेधा सूची केवल 13 हजार सीटों के लिए जारी की गयी है।

UMIS को-ऑर्डिनेटर प्रो टीके डे का कहना

हालांकि अब तक 1.47 लाख अभ्यर्थियों ने ही आवेदन किया है। UMIS को-ऑर्डिनेटर प्रो टीके डे का कहना है कि सीबीएसइ के तमाम छात्र आवेदन नहीं कर सके हैं।

उनके लिए पोर्टल खोला जायेगा.कहा कि 25 सितंबर के बाद पोर्टल पर सभी कॉलेजों में विषयवार रिक्त सीट भी अपलोड कर दिया जायेगा, ताकि उसी के अनुसार अभ्यर्थी अपना च्वॉइस दे सकें।

BRABU UG 2nd Merit list : स्नातक सत्र 2022-25 में नामांकन के लिए 2nd Merit List जारी, यहाँ से करे डाउनलोड

परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here