चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स में दाखिले के लिए 12 सितंबर को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर 14 अगस्त तक आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। इंटीग्रेटेड बीएड के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अरुण कुमार सिंह ने बताया कि विलंब शुल्क के साथ 19 अगस्त तक छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकेंगे।
19 अगस्त तक आवेदन लेने के बाद परीक्षा केंद्र निर्धारित किए जाएंगे। वहीं 12 सितंबर को प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा। बताया कि अबतक कुल 3478 आवेदन मिले हैं।
2549 आवेदकों ने आवेदन शुल्क जमा कर दिया
इसमें से 2549 आवेदकों ने आवेदन शुल्क जमा कर दिया है। अबतक किए गए आवेदनों में 1298 पुरुष व 1251 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं।
कालेजों में 100-100 सीटें निर्धारित
बता दें कि बीआरएबीयू के ही चार बीएड कालेजों वसुंधरा टीचर ट्रेनिंग कॉलेज मुजफ्फरपुर, शहीद प्रमोद बीएड कालेज मुजफ्फरपुर, बैद्यनाथ शुक्ला कालेज आफ एजुकेशन वैशाली व माता सीता सुंदर कालेज आफ एजुकेशन सीतामढ़ी में इस कोर्स का संचालन हो रहा है। इसमें सभी कालेजों में 100-100 सीटें निर्धारित हैं।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here