BRABU UG PG Admission 2022: स्नातक और पीजी में खाली सीटों पर एडमिशन के लिए Edit का खुला पोर्टल, यहां से करें एडिट

BRABU UG PG Admission 2022: बिहार यूनिवर्सिटी यानी BRABU के स्नातक UG सत्र 2022-25 और पीजी PG सत्र 2021-23 में खाली रह गई सीटों पर 4th मेरिट लिस्ट होगी जारी।

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं। आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर।

चौथी मेरिट लिस्ट के लिए 15 नवंबर तक होगी एडिट 

बिहार यूनिवर्सिटी ने आनस्पाट नामांकन के विकल्प को फिलहाल टाल दिया है। साथ ही Edit का विकल्प देते हुए ऑनलाइन पोर्टल को खोल दिया गया है।

अधिकारियों का कहना है कि 15 नवंबर, 2022 तक छात्र – छात्राएं नामांकन के लिए कालेज और विषय का विकल्प बदल लें। इसके बाद 4th मेरिट लिस्ट 2022 जारी कर नामांकन लिया जाएगा ।

इस वज़ह से नहीं हुआ आनस्पाट नामांकन

आनस्पाट नामांकन पर विचार हो रहा था, तभी नेता से लेकर बड़े – बड़े अधिकारियों की पैरवी आनी शुरू हो गई । ऐसे में पिछले वर्ष की तरह अनियंत्रित स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए आनस्पाट नामांकन पर फिलहाल विचार नहीं किया जाएगा। चौथी सूची में नामांकन के बाद जो सीट रिक्त रह जाएगी । उसपर विचार किया जाएगा ।

4th मेरिट लिस्ट में भी टर्नअप नहीं होंगे छात्र

बिहार विश्वविद्यालय जिस सोच के साथ चौथी सूची जारी कर रहा है, वह भी पूरी होती नहीं दिख रही है। पहली सूची में जिन छात्रों का नाम जारी हुआ।

उन्होंने नामांकन नहीं लिया तो अगली सूची में दूसरे छात्रों को मौका मिलना चाहिए था लेकिन विश्वविद्यालय ने फिर से सभी छात्रों को मौका दे दिया।

ये भी पढ़ें बड़ी ख़बर! BRABU : दिसंबर में होगी बिहार यूनिवर्सिटी की स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट-3 की परीक्षा, जाने परीक्षा नियंत्रक ने क्या कहा

ऐसे में अधिक अंक होने के बाद भी पूर्व से नामांकन नहीं लेने वाले विद्यार्थियों के रण कटआफ अधिक रह गया , इस कारण कम अंक वाले विद्यार्थी इंतजार ही करते रह गए। तीसरी सूची में भी यही हुआ ।इसका नतीजा हुआ कि तीसरी सूची में शामिल 25 में 10 हजार से भी कम छात्रों का नामांकन हो सका ।

अबतक इतने हुआ एडमिशन

वहीं पहली सूची 90 हजार के लिए जारी हुई थी । इसमें से 70 हजार नामांकन हुआ था दूसरी सूची में 50 प्रतिशत विद्यार्थी ही टर्नअप हुए थे। अबतक स्नातक में करीब 87 हजार छात्र छात्राओं का ही नामांकन हो सका है जबकि , इसमें सीटों की संख्या करीब 1.55 लाख है ।

BRABU UG Application Edit: Link 1 ||Link 2

BRABU PG Application Edit: Link 1||Link 2

परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Follow On Google News – Click on Star 🌟

Join WhatsApp – Click Here