Download CTET Answer Key 2022 : CTET परीक्षा की Answer Key जारी, यहाँ से करें डाउनलोड

Download CTET Answer Key 2022 : CTET Answer Key आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं । अगर किसी अभ्यर्थी को किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर कोई आपत्ति है तो वेबसाइट पर जाकर अपना ऑब्जेक्शन दर्ज करवा सकता है। CBSE ने Answer Key को लेकर अभ्यर्थियों से कहा है कि CTET की वेबसाइट पर CTET दिसंबर – 2021 की उपलब्ध उत्तर कुंजियां, वेबसाइट पर सीटीईटी दिसंबर-2021 क्वेश्चन पेपर लिंक पर उपलब्ध मुख्य प्रश्न पत्रों के अनुसार हैं।

CTET Answer Key की वेबसाईट पर सीटीईटी दिसंबर 2021 क्वेश्चन पेपर

अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि सर्वप्रथम CTET की वेबसाईट पर CTET दिसंबर 2021 क्वेश्चन पेपर लिंक पर उपलब्ध मुख्य प्रश्न पत्रों के प्रश्नों एवं उत्तर विकल्पों का क्रम अपने प्रश्न पत्र (जो कि उनके लॉग – इन पर उपलब्ध है तथा उनको ई-मेल द्वारा भी भेजा गया है ) से अवश्य मिलान कर लें।

CTET Answer Key 2022 डाउनलोड कैसे करें करें

1. ctet.nic.in पर जाएं।
2. Display/Challenge of Answer Key CTET Dec 2021 के लिंक पर क्लिक करें। 
3. Click here for Display/challenge of answer key CTET Dec-2021 के लिंक पर क्लिक करें। 
4. रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ डालकर लॉग इन करें। Answer Key स्क्रीन पर आ जाएगी। इसे डाउनलोड कर उत्तरों का मिलान करें। 

CTET सर्टिफिकेट की वैधता आजीवन रहेगी

CTET दिसंबर परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2022 तक किया गया था। लेकिन तकनीकी कारणों से 16 और 17 दिसंबर की एक-एक पाली की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी जिसे 17 जनवरी को आयोजित किया गया था। सीटेट सर्टिफिकेट की वैधता आजीवन रहेगी।

BPSC 67th PT Exam 2022 : जारी हुई BPSC 67वीं PT परीक्षा की नई तिथि, यहाँ जाने कब होगी परीक्षा

परीक्षा में पास होने के लिए जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्, तो कम से कम 60 फीसदी अंक यानी 150 में से 90 अंक लाने जरूरी हैं। वहीं ओबीसी, एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 55 फीसदी यानी 150 में से 82 अंक लाने जरूरी हैं। आपको बता दें कि इस बार से CTET की वैधता हमेशा के लिए कर दी गई है। इससे पहले यह सात साल के लिए वैद्य होता था।

सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य

CTET के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।

Download CTET Answer – CTET Answre key Direct Link

CTET Dec-2021 Question Paper with Responses Link – CLICK HERE

CTET DEC – 2021 Link 2- CLICK HERE

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here

CTET Result : बिहार यूनिवर्सिटी के बीएड छात्रों के सीटेट का रिजल्ट हो जाएगा अमान्य, जाने क्या है पूरा मामला