बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से अगले 3 महीने भी परीक्षाओं का आयोजन मुश्किल है। विश्वविद्यालय अनुदान । आयोग की ओर से मई तक की लंबित परीक्षाओं को 15 जून तक कराने का निर्देश दिया गया था, लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर 1 से जेईई मेन की जून में होने वाली । परीक्षा स्थगित करने के बाद विवि की परीक्षाओं के आयोजन पर भी संशय मंडराने लगा है। इसके अलावा पैट, बीएड प्रवेश परीक्षा समेत अन्य परीक्षाएं भी होती हैं। इनके आयोजन पर संशय के बाद छात्रों की चिंता बढ़ने लगी है।
छात्रों का कहना है कि परीक्षाएं समय से नहीं होंगी तो विवि का सत्र और विलंब होगा। विवि को इसके लिए विकल्प तलाशने की जरूरत है। कहा कि ऑनलाइन कक्षाएं भी संचालित नहीं हो रही हैं। ऐसे में सिलेबस भी पूरा नहीं होगा और परीक्षाओं में परेशानी होगी। बता दें कि – सत्र 2019-22 में स्नातक में नामांकन 11 लेने वाले छात्र प्रथम वर्ष की परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। वहीं वोकेशनल और पीजी की परीक्षाएं भी लंबित हैं।
इंजीनियरिंग के छात्र करेंगे ऑनलाइन इंटर्नशिप
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर: इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों को ऑनलाइन इंटर्नशिप कराया जाएगा। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की ओर से यह निर्णय लिया गया है।
कई कंपनियों की ओर से एआइसीटीई को यह प्रस्ताव दिया गया था। इसको देखते हुए परिषद ने विचार कर यह फैसला लिया है। इससे छात्रों को काफी राहत मिली है। इंजीनियरिंग के छात्रों की परीक्षा भी लंबित है। छात्र कोरोना संक्रमण की अवधि में कॉलेज बंद है। इस अवधि में ऑनलाइन इंटर्नशिप का लाभ ले सकते हैं। कई कंपनियों की ओर से छात्रों को
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here