बिहार यूनिवर्सिटी के स्नातक पार्ट वन के एडमिट कार्ड में गड़बड़ी, आज फिर मिलेगा, जाने क्या है कारण

BRABU

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक पार्ट वन की परीक्षा के लिए जारी एडमिट कार्ड में भारी गड़बड़ी हो गई है किसी के निर्धारित सेंटर बदल गए तो किसी की परीक्षा तिथि या समय ही बदल गया। इसकी जानकारी मिलने के बाद शनिवार को विवि परीक्षा विभाग ने एडमिट कार्ड जारी करने पर रोक लगा दी है।

अब रविवार को दोपहर बाद नए सिरे से दोबारा एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा स्नातक पार्ट वन 2019-22 की परीक्षा 1 अक्टूबर से होने वाली है। इसके लिए सेंटर और प्रोग्राम जारी करने के बाद शुक्रवार से ही एडमिट कार्ड जारी हो गया था। कॉलेज प्राचार्यों को एडमिट कार्ड डाउनलोड कर छात्रों को देने थे।

सैकड़ों छात्र-छात्राएं तब तक एडमिट कार्ड ले चुके

लेकिन, डाउनलोड करने पर प्राचार्यों ने यूनिवर्सिटी की ओर से जारी प्रोग्राम और सेंटर से मिलान किया तो हैरान रह गए। जानकारी मिलते ही हरकत में आए विवि अधिकारियों ने एडमिट कार्ड वितरण पर रोकने का आदेश तो दिया लेकिन, सैकड़ों छात्र-छात्राएं तब तक एडमिट कार्ड ले चुके थे। उन्हें दोबारा जारी एडमिट कार्ड लेना होगा।

किसी के सेंटर तो किसी का टाइम बदला, कई कॉलेजों ने बांट भी दिए एडमिट कार्ड

दो सेंटर भी कम हुए, इन सेंटरों के छात्रों की परीक्षा दूसरे केंद्र पर होगी परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने कहा कि एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी हो रहा है। पहले 40 सेंटर थे, लेकिन चुनाव के कारण दो सेंटर एसआरएपी वाराचकिया और एलएनटी सेंटर कम हो गए। एसआरएपी कॉलेज बाराचकिया सेंटर पर एमएसएसजी कॉलेज अरेराज के छात्रों की परीक्षा होनी थी।

उनकी परीक्षा अब एमएस कॉलेज मोतिहारी में होगी। एलएनटी सेंटर पर जीवछ कॉलेज मोतीपुर और आरसी कॉलेज सकरा के छात्रों की परीक्षा थी। इन छात्रों का केंद्र अब एलएस कॉलेज होगा। परीक्षा नियंत्रक की मानें तो इसी बदलाव के कारण एडमिट कार्ड में कई चीजें बदल गईं।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here