Cyber Fraud In the Name of Increasing Marks In Inter Exam : इंटर परीक्षा में अंक बढ़ाने के नाम पर साइबर ठगी, ईओयू ने किया अलर्ट

Cyber Fraud In the Name of Increasing Marks In Inter Exam : फरवरी में संपन्न हुई बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में पास कराने और अंक बढ़ाने का झांसा देकर साइबर अपराधी ठगी का प्रयास कर रहे हैं। इसको लेकर आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने सभी जिलों को अलर्ट करते हुए एडवाइजरी जारी की है।

बिहार पुलिस मुख्यालय के आर्थिक एवं साइबर अपराध प्रभाग ने सभी क्षेत्रीय आइजी और डीआइजी को भी इस बाबत पत्र भेजकर सतर्क किया है।

बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें!

Join WhatsApp – Click Here

Join Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Follow On What’s App Channel  – Click Here

इसके साथ ही सभी आइजी-डीआइजी को अपने-अपने जिले के लोगों के बीच एडवाइजरी का प्रचार-प्रसार करने को कहा गया है, ताकि लोग ठगी से बच सकें। ईओयू की ओर से शिकायत दर्ज कराने के लिए वाट्सएप नंबर और ई-मेल भी जारी किया गया है।

पुलिस मुख्यालय के पत्र में कहा गया है कि इंटर परीक्षा एक से 12 फरवरी तक ली गई थी जिसमें बड़ी संख्या में परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। ऐसी बात प्रकाश में आ रही है कि इस परीक्षा में पास कराने या किसी विषय में अंक बढ़ाने के नाम पर साइबर अपराधी शिक्षा विभाग के कर्मी बनकर इंटर के परीक्षार्थियों व अभिभावकों को फोन कर रहे हैं।

साइबर ठग परीक्षा में फेल हो जाने का भय दिखाकर अंक बढ़ाने के नाम पर रुपये की मांग कर रहे हैं। Cyber Fraud In the Name of Increasing Marks In Inter Exam

वाट्सएप नंबर 8544428404 | पर करें शिकायत :

अंक बढ़ाने के नाम पर पैसे मांगे जाने पर ईओयू ने अविलंब इसकी पुलिस शिकायत दर्ज कराने की अपील परीक्षार्थियों व अभिभावकों से की है। इसके लिए ईओयू के सोशल मीडिया पेट्रोलिंग एवं मानीटरिंग यूनिट का वाट्सएप नंबर 8544428404 भी जारी किया गया है।

इसके साथ ई-मेल आइडी spcyber-bih@ gov.in पर भी शिकायत दर्ज करानी होगी। थाने और साइबर थाने में भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं। आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर

यह एडवाइजरी की गई जारी :

  • परीक्षा में फेल होने का भय दिखाकर अंक बढ़ाने के लिए फोन आए तो कभी भी ध्यान न दें।
  • परीक्षा में पास कराने या अंक बढ़ाने के लिए पैसे मांगने वालों को पैसे न दें। यह ठगी का तरीका है।
  • इस तरह की घटना होने पर तुरंत नजदीकी थाने या साइबर थाने में सूचना दें।
  • अपने संबंधियों, मित्रों व पड़ोसियों को भी इस तरह की साइबर ठगी से बचने के लिए जागरूक करें।

इस प्रकार इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों को ऐसे फर्जी कॉल से सावधान रहने तथा निम्नलिखित सावधानी बरतने की आवश्यकता है:-

  • अगर किसी भी व्यक्ति / परीक्षार्थी को परीक्षा में फेल होने अथवा अंक बढ़ाने का फोन आये तो ऐसे फर्जी कॉल पर कभी भी ध्यान मत दें।
  • यदि कोई परीक्षा में पास कराने अथवा अंक बढ़ाने हेतु पैसे की मॉग करे तो कभी भी उसे पैसे न दें। यह बिल्कुल ही ठगी करने का तरीका है।
  • इस संबंध में अपने सगा संबंधियों / मित्रों / पड़ोस के लोगों को भी सावधान करें कि ऐसे फर्जी कॉल कर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। Cyber Fraud In the Name of Increasing Marks In Inter Exam
  • अगर इस तरह की घटना किसी के साथ होती है तो तुरंत नजदिकी थाना में सूचना दें।
  • इस तरह इंटरमीडिएट परीक्षा में ऐसे पास कराने अथवा अंक बढ़ाने हेतु पैसे की माँग करने की कोई मामला किसी के जानकारी में आता हो तो तुरंत इसकी सूचना अपने नजदीकी थाना / साइबर थाना / आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना स्थित सोशल मीडिया पट्रोलिंग एवं मॉनिटरिंग यूनिट के Whatsapp Number-8544428404 एवं Email ID – spcyber-bih@gov.in पर अवश्य दें। तुरंत इसकी जाँच पड़ताल एवं अग्रतर कार्रवाई की जायेगी।

उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने आपको पूरी न्यू अपडेट के बारे मे बताया ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें। अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हमें उम्मीद है कि आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।

बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें!

Join WhatsApp – Click Here

Join Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Follow On Google News – Click on Star 🌟