CBSE CTET December 2022 Exam : CBSE ने CTET दिसंबर 2022 परीक्षा का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। बोर्ड ने कहा है कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का आयोजन सीबीटी मोड में दिसंबर 2022 में होगा।
परीक्षा आयोजन 20 भाषाओं में होगा
CTET दिसंबर 2022 का विस्तृत नोटिफिकेशन जल्द ही ctet.nic.in पर जारी किया जाएगा। इसका आयोजन 20 भाषाओं में होगा। नोटिफिकेशन में CTET परीक्षा पैटर्न, भाषा, सिलेबस, पात्रता की शर्ते, परीक्षा शहर और अहम तिथियों की डिटेल दी जाएगी।
नोटिस में अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे CTET बुलेटिन वेबसाइट ctet.nic.in से डाउनलोड करके उसे ध्यान से पढ़ें और इसके बाद ही आवेदन करें। उम्मीदवार बुलेटिन ctet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
कब जारी होगा नोटिफिकेशन 2022?
अभ्यर्थियों को बता दें कि CTET परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन, परीक्षा से तीन महीने पहले ही जारी किया जाता है। दिसंबर में आयोजित होने वाली सीटीईटी परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन भी अब इसी हफ्ते जारी किया जा सकता है। उम्मीद है कि सितंबर के शुरुआत में ही CTET नोटिफिकेशन जारी हो जाए।
कब से शुरू होंगे आवेदन: CBSE CTET 2022
अभी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने CTET परीक्षा की तिथि का ऐलान नहीं किया है, लेकिन यह साफ कर दिया है कि परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2022 में होगा। सीबीएसई ने कहा है कि सीटीईटी दिसंबर 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया की तिथियों के बारे में सही समय पर सूचित किया जाएगा।
CTET के लिए न्यूनतम अंक
CTET परीक्षा को पास करने के लिए किसी भी अभ्यर्थी को न्यूनतम योग्यता अंक हासिल करना आवश्यक है। सामान्य वर्ग के छात्रों को परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत लाना जरूरी है। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए यह न्यूनतम अंक 55 प्रतिशत है।
CBSC CTET Application Fee 2022
सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए :
पेपर 1 या पेपर 2 : 1000 रुपये
दोनों पेपर 1 और पेपर 2 के लिए :- 1200 रुपये
एससी, एसटी व दिव्यांग वर्ग के लिए :
पेपर 1 या पेपर 2 :- 500 रुपये
दोनों पेपर 1 और पेपर 2 के लिए :- 600 रुपये
Bihar B.Ed. Answer Key 2022 : 4 वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा की Answer Key जारी, यहां से करें डाउनलोड
दो बार आयोजित होती हैं यह परीक्षा
CBSE हर साल दो बार CTET Exam आयोजित करता हैं। पहली परीक्षा जुलाई और वहीं दूसरी परीक्षा दिसंबर के महीने में आयोजित किया जाता है।
CTET Paper-1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाते है।
CTET Paper-2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थियों को कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माना जाता हैं।
परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here