CSBC Constable Exam 2022 : बिहार अग्निशमन सेवा सिपाही भर्ती परीक्षा आज, तैयारी पूरी

CSBC Constable Exam 2022 : बिहार अग्निशमन सेवा में अग्निक पद के लिए रविवार को आयोजित होनेवाली परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए हर केंद्र की विडियोग्राफी कराई जाएगी। उड़नदस्ता दल का भी गठन किया गया है। केंद्रों पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला के भी वरीय अधिकारी परीक्षा की गतिविधियों, सुरक्षा व विधि-व्यवस्था का जायजा लेने जाएंगे।

कुल 13296 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल कराने की योजना बनाई गई

परीक्षा केन्द्रों पर शिक्षा विभाग की ओर कर्मियों की तैनाती की गई है। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अग्निशम सेवा सिपाही भर्ती परीक्षा जिले के 11 केन्द्रों पर ली जाएगी। दो पालियों में होने वाली परीक्षा की प्रथम पाली में 6648 और दूसरी पाली में 6648 यानी कुल 13296 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल कराने की योजना बनाई गई है। परीक्षा केन्द्रों पर प्रथम पाली की परीक्षा 10 से 12 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो से शाम चार बजे तक ली जाएगी।

परीक्षा शुरू होने से 20 मिनट पहले परीक्षार्थियों की इंट्री

दोनो पालियों की परीक्षा में परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पूर्व रिपोर्टिंग करनी है, जबकि परीक्षा शुरू होने से 20 मिनट पहले परीक्षार्थियों की इंट्री परीक्षा कक्ष में कराई जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को अपना फोटो युक्त पहचान पत्र लेकर लेकर केंद्रा पर जाना होगा। प्रवेश के दौरान उन्हीं परीक्षार्थियों का प्रवेश कराया जाएगा जिनके पास फोटो युक्त पहचान पत्र होगा। 

बायोमेट्रिक मशीन से परीक्षार्थियों के बाएं हाथ के अंगुठे का निशान

अफसरों ने बताया कि डिजिटल बायोमैट्रिक तरीके से छात्रों की उपस्थिति बनाई जाएगी। इसके लिए डिजिटल बायोमेट्रिक मशीन से परीक्षार्थियों के बाएं हाथ के अंगुठे का निशान एवं फोटो ली जाएगी। पहचान सही होने पर ही उनका प्रवेश कराया जाएगा। अंगुठा लगाने या फोटो लेने के दौरान अगर किसी परीक्षार्थी द्वारा असहयोग किया जाता है तो उन्हें परीक्षा से वंचित किया जाएगा। 

CSBC Bihar Police Fireman Admit Card Download 2022 : बिहार फायरमैन का एडमिट कार्ड जारी, यहाँ से करें डाउनलोड

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here