CSBC Bihar Police Constable Exam Date: बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा की नई तिथि जारी, जाने क्या है रि-एग्जाम डेट

CSBC Bihar Police Constable Exam Date : सूबे में बिहार पुलिस के 21391 सिपाहियों की बहाली को लेकर केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने परीक्षा तिथि तय कर दी है. यह परीक्षा अगस्त महीने की छह तिथियों 07, 11, 18, 21, 25 और 28 को ली जायेगी. हालांकि इसकी अधिसूचना जारी नहीं की गयी है. पर्षद ने सभी डीएम को उपरोक्त तिथि के आधार पर परीक्षा की तैयारी का निर्देश दिया है।

डीएम को लिखे पत्र के मुताबिक निर्धारित सभी तिथियों में परीक्षा सिर्फ एक पाली में दोपहर 12 से दो बजे तक होगी. इसके लिए परीक्षार्थियों को ढाई घंटे पहले यानी सुबह 9.30 बजे ही परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्ट करनी होगी. एडमिट कार्ड व केंद्र के बारे में केंद्रीय चयन पर्षद की वेबसाइट पर अलग से सूचना जारी की जायेगी।

बिहार में सभी प्रमुख सरकारी नौकरियों और योजनाओं की नवीनतम अपडेट के लिए टेलीग्राम और WhatsApp ग्रुप ज्वाइन करें!

Join WhatsApp – Click Here

Join Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Follow On What’s App Channel  – Click Here

बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल एग्जाम के लिए नया एग्जाम डेट हुआ जारी, जाने क्या है रि एग्जाम डेट और पूरी रिपोर्ट – CSBC Bihar Police Constable Exam Date?

CSBC Bihar Police Constable Exam Date : जाने कब किस पाली मे होगी परीक्षा?

परीक्षा की तिथि, दिन व पालीपरीक्षा की अवधि व अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग टाईम
परीक्षा की तिथि 07 अगस्त, 2024परीक्षा का दिनबुधवारपालीएकल / प्रथम पालीपरीक्षा की अवधिदोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर के 2 बजे तकअभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग टाईमसुबह 9 बजकर 30 मिनट
परीक्षा की तिथि 11 अगस्त, 2024परीक्षा का दिनरविवारपालीएकल / प्रथम पालीपरीक्षा की अवधिदोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर के 2 बजे तकअभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग टाईमसुबह 9 बजकर 30 मिनट
परीक्षा की तिथि18 अगस्त, 2024परीक्षा का दिनरविवारपालीएकल / प्रथम पालीपरीक्षा की अवधिदोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर के 2 बजे तकअभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग टाईमसुबह 9 बजकर 30 मिनट
परीक्षा की तिथि21 अगस्त, 2024परीक्षा का दिनबुधवारपालीएकल / प्रथम पालीपरीक्षा की अवधिदोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर के 2 बजे तकअभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग टाईमसुबह 9 बजकर 30 मिनट
परीक्षा की तिथि25 अगस्त, 2024परीक्षा का दिनरविवारपालीएकल / प्रथम पालीपरीक्षा की अवधिदोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर के 2 बजे तकअभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग टाईमसुबह 9 बजकर 30 मिनट
परीक्षा की तिथि28 अगस्त, 2024परीक्षा का दिनबुधवारपालीएकल / प्रथम पालीपरीक्षा की अवधिदोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर के 2 बजे तकअभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग टाईमसुबह 9 बजकर 30 मिनट

बिहार पुलिस कॉनस्टेबल लिखित परीक्षा – हाईलाईट्स

  • 06 दिन चलने वाली इस परीक्षा मे  कुल 18 लाख परीक्षार्थी  शामिल होंगे।
  • प्रत्येक दिन परीक्षा केंद्र पर कुल  3 लाख परीक्षार्थी, परीक्षा  देने आयेगें और
  • सेलेबस के मुताबिक  लिखित परीक्षा कुल 100 अंको  की होगी  महज क्वालिफाईंग एग्जाम  होगा आदि।

महज क्वालिफाइंग होगी लिखित परीक्षा

छह दिन चलने वाली इस परीक्षा में 18 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. इस हिसाब से परीक्षा केंद्रों पर हर दिन औसतन तीन लाख परीक्षार्थियों को बुलाया जायेगा. सिलेबस के मुताबिक लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले परीक्षार्थी ही अगले चरण की शारीरिक जांच परीक्षा में शामिल होंगे, लिखित परीक्षा महज क्वालिफाइंग होगी. लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्तियों के आरक्षण के मद्देनजर कोटिवार पांच गुणा 1 अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक जांच परीक्षा के लिए किया जायेगा।

शारीरिक जांच परीक्षा के आधार पर ही मेरिट लिस्ट तैयार कर रिक्त पदों के मुताबिक बहाली की जायेगी. मालूम हो कि पहले इस परीक्षा का आयोजन अक्टूबर 2023 में विभिन्न तिथियों को किया जाना था, लेकिन एक अक्टूबर 2023 को ली गयी परीक्षा का पेपर लीक हो जाने की वजह से उस दिन की परीक्षा को रद्द करते हुए उक्त माह ली जाने वाली अन्य सभी परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया था. अब पर्षद ने नये सिरे से परीक्षा का कार्यक्रम तैयार किया है।

यह ख़बर अभी ताज़ा है और आप इसे सबसे पहले zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे अधिक जानकारी मिलेगी, हम इसे अपडेट कर रहें हैं। आप हमारे साथ जुड़े रहें और पाएं हर सच्ची ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर।

How To Check & Download Admit Card of CSBC Bihar Police Constable Exam 2024?

उपरोक्त सभी बिंदुओं की सहायता से हमने आपको पूरी नई अपडेट के बारे में बताया है ताकि आप इससे पूरा लाभ उठा सकें। आखिरकार, आर्टिकल के अंत में, हम आशा करते हैं कि यह आर्टिकल आप सभी को पसंद आया होगा, और आप इसे लाइक, शेयर और कमेंट करेंगे।

बिहार में सभी प्रमुख सरकारी नौकरियों और योजनाओं की नवीनतम अपडेट के लिए टेलीग्राम और WhatsApp ग्रुप ज्वाइन करें!

Join WhatsApp – Click Here

Join Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Follow On Google News – Click on Star 🌟