बिना संबद्धता वाले कॉलेजों के 20 हजार छात्रों की परीक्षा का मामला उलझा

बिहार यूनिवर्सिटी के बिना संबद्धता वाले कॉलेजों में नामांकन ले चुके छात्रों की परीक्षा का मामला उलझ गया है। इन 20 हजार छात्रों की परीक्षा कैसे और किस आधार पर होगी, फिलहाल तय नहीं हो सका। प्रतिकुलपति प्रो. रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने बुधवार को बैठक की। without affiliation

यूनिवर्सिटी कमेटी ने विभिन्न विभागों से कई और कागजातों की मांग की है। इसके साथ ही इन छात्रों की फाइनल रिपोर्ट टल गई है। अब दो दिन बाद इसपर रिपोर्ट फाइनल हो सकेगी।

विवि कमेटी के सदस्यों की इस मामले पर दो तरह की राय सामने आ रही है। कमेटी के कुछ सदस्य बिना संबद्धता वाले छात्रों का दूसरे कॉलेजों से टैग कर तीनों पार्ट की परीक्षा लेने की बात कर रहे हैं।

उनका कहना है कि इसमें छात्रों की क्या गलती। इसके बाद विवि आगे की कार्रवाई करे। लेकिन, कुछ सदस्य इसपर सहमत नहीं हो पा रहे हैं। बिना संबद्धता के एडमिशन पर फूंक-फूंक निर्णय लेने की बात कह रहे हैं। without affiliation college. Bihar university student are very tensed because her exam is conduct or not so university were strict action on these college

Rn college Telegram group – Click here

Rn college Facebook group – Click here

Bihar University न्यूज़ – Click here