कॉलेजों की होगी अलग तरह से ग्रेडिंग

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कॉलेजों की नयी तरह से ग्रेडिंग की जाएगी। इसमें छात्रों के नामांकन, रिजल्ट को ध्यान में रखकर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। यह प्रक्रिया विवि के अधीन आने वाले छह जिलों के तमाम कॉलेजों के लिए होगी। इसके बाद इसकी रिपोर्ट शिक्षा विभाग को भेजी जाएगी। कॉलेजों की होगी

IMG 20210204 122823 1
कॉलेजों की होगी अलग तरह से ग्रेडिंग

इस वक्त स्नातक के लिए एडमिशन ले रहा है । इसमें 42 अंगीभूत कॉलेज व अन्य संबद्ध कॉलेज हैं। इस ग्रेडिंग के दौरान नैक की ओर से कॉलेजों किए गए मूल्यांकन और नैक की ओर से मिले ग्रेड का भी ख्याल रखा जाएगा। इसी सप्ताह शिक्षा विभाग में हुई बैठक के बाद विवि अधिकारियों ने इसपर काम शुरू कर दिया है। इस दौरान यह भी देखा जाएगा किस कॉलेज में किन विषयों की पढ़ाई हो रही है। कॉलेजों की होगी

काम शुरू :-

छात्रों के रिजल्ट और नामांकन के आधार पर की जाएगी ग्रेडिंग

विभिन्न विषयों की पढ़ाई और नैक ग्रेडिंग का रखा जाएगा ध्यान click here

छात्रों के नामांकन की स्थिति क्या है। तमाम बिन्दुओं का ख्याल रखा जाएगा।

बता दें कि विवि के पांच जिलों में सात प्रीमियर कॉलेज हैं। इन कॉलेजों में पीजी की भी पढ़ाई होती है।

इसमें सबसे अधिक तीन कॉलेज एलएस, आरडीएस और एमडीडीएम कॉलेज मुजफ्फरपुर शहर में हैं।

वहीं, चंपारण का एमएस कॉलेज व एमजेके कॉलेज, सीतामढ़ी के एसआरकेजे कॉलेज व वैशाली का

आरएन कॉलेज भी प्रीमियर कॉलेज हैं । विविअधिकारी ने कहा कि शिक्षा विभाग को ग्रेडिंग की रिपोर्ट

भेजनी है। इसकी प्रक्रिया शुरू की जा रही है। click here