बीआरए बिहार विश्वविद्यालय व कॉलेज दो जून से खुल जाएंगे। गृह विभाग की ओर से सरकारी कार्यालयों को खोलने के पत्र के आधार पर कॉलेजों को खोला जा रहा है। 25 फीसदी उपस्थिति के साथ विवि व कॉलेजों के कार्यालयों को खोलना है।
विवि के कुलसचिव डॉ. आरके ठाकुर ने सभी कॉलेज के प्राचार्यों व पीजी विभागाध्यक्षों को पत्र भेज कर काम शुरू करने की बात कही है।
डेढ़ महीने अधिक समय से विवि व कॉलेज बंद हैं। कॉलेजों को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि कर्मचारियों को बुलाने की कार्ययोजना तैयार करनी है। इसी अनुसार कर्मचारी कॉलेज व विश्वविद्यालय में आएंगे। दोपहर चार बजे तक विवि व कॉलेजों के कार्यालय खुले रहेंगे।
विवि की ओर से जारी किया गया यह निर्देश आठ जून तक लागू होगा। हालांकि, छात्रों के लिए कॉलेज नहीं खोला गया है। सभी पीजी विभाग व कॉलेज ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कराते रहेंगे। कहा गया कि बाहरी व्यक्ति के बिना कार्य प्रवेश पर रोक रहेगी।
कार्यालय में कोरोना से बचाव के लिए तमाम प्रोटोकॉल का पालन करना है। सभी को मास्क के साथ आना है। बिना मास्क कोई भी कर्मचारी व शिक्षक परिसर में प्रवेश नहीं करेंगे। विवि, पीजी विभाग व कॉलेजों को सैनिटाइजर की किया जाएगा। साथ ही सैनेटाइजर की भी व्यवस्था होगी।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here