बिहार विश्वविद्यालय में PHD कोर्सवर्क परीक्षा का एक समान होगा सर्टिफिकेट, जल्द जारी होगा रिजल्ट

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में पीएचडी कोर्सवर्क की हुई परीक्षा का सर्टिफिकेट सभी विषय के छात्रों का एक समान होगा। यह सर्टिफिकेट विवि परीक्षा विभाग की ओर से तैयार किया जाएगा।

इसपर काम शुरू हो गया है। इसके लिए सभी पीजी विभागों को कोसर्वक की परीक्षाओं का रिजल्ट विवि परीक्षा विभाग को उपलब्ध कराने को कहा गया है।

छह व सात अप्रैल को तमाम पीजी विभागों की ओर से कोर्सवर्क की परीक्षा ली गई

पीएचडी एडमिशन टेस्ट पास होने के बाद छह महीने का संबंधित पीजी विभागों में कोर्स हुआ था।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने कहा कि सभी पीजी विभागों के कोर्सवर्क परीक्षा देने वाले छात्रों के सर्टिफिकेट का फॉर्मेट एक ही तरह का होगा। पीजी विभागों को परीक्षा का रिजल्ट तैयार कर उपलब्ध कराने को कहा गया है।

सर्टिफिकेट तैयार कर विभागों को भेजा जाएगा। संबंधित डीन व पीजी विभागाध्यक्ष का सर्टिफिकेट पर हस्ताक्षर होगा। कोर्सवर्क की परीक्षा पीजी विभागों में अध्यक्ष व डीन की निगरानी में हुई थी।

जल्द रिजल्ट जारी करने की मांग :

उधर, छात्र हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता व विवि अध्यक्ष संकेत मिश्रा ने कहा कि रिजल्ट नहीं आने से शोध के छात्र निराश होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा नियंत्रक से रिजल्ट निकालने के लिए बात हुई है। उन्होंने जल्द रिजल्ट का भरोसा दिया है।

कहा कि कोर्सवर्क के रिजल्ट के बाद डीआरसी व पीजीआरसी से सिनॉप्सिस पास होगा उसके बाद शोध कार्य शुरू हो सकेगा।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here