CBSE CTET 2022 Notification Released : CBSE ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर 2022 (सीटीईटी – Central Teacher Eligibility Test) की आवेदन प्रक्रिया की तिथि जारी कर दी है।
सरकारी स्कूलों में टीचर बनना चाह रहे युवा सीटीईटी के 16वें संस्करण की इस परीक्षा के लिए 31 अक्टूबर 2022 से आवेदन कर सकेंगे।
जल्द ही सीटीईटी का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा
आवेदन की अंतिम तिथि 24 नवंबर 2022 निर्धारित की गई है। फीस का भुगतान 25 नवंबर तक किया जा सकेगा। सीटीईटी (CBSE CTET 2022 Notification Released) परीक्षा दिसंबर 2022-जनवरी 2023 में कंप्यूटर बेस्ड मोड से आयोजित होगी। जल्द ही सीटीईटी का विस्तृत नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी कर दिया जाएगा।
जरूरी डेट्स और एग्जाम फीस
उम्मीदवार 24 नवंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने की लास्ट डेट 25 नवंबर होगी। CBSE CTET 2022 Notification Released बता दें कि अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के एक पेपर की एप्लिकेशन फीस 1000/- रुपये और दोनो पेपर की 1200/- रुपये है, जबकि आरक्षित कैटेगरी के लिए एक पेपर की फीस 500/- रुपये और दोनो पेपर की फीस 600/- रुपये है.
कब आयोजित होगी परीक्षा
जारी नोटिस के अनुसार, CTET Dec 2022 परीक्षा दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 के बीच आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को उनकी एग्जाम डेट की सटीक जानकारी उनके एडमिट कार्ड पर मिलेगी. एडमिट कार्ड परीक्षा से पहले तय डेट पर जारी कर दिए जाएंगे.
ctet 2022 notification pic.twitter.com/iSrY21E36H
— Gaurav Jaiswal (@Gauravjaiswal_) October 20, 2022
पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर एग्जाम सेंटर
सीबीएसई के नोटिफिकेशन के अनुसार, सीटीईटी 2022 के एग्जाम सेंटर सिटी ‘पहले आओ और पहले पाओ’ के आधार तय की जाएगी।
इसका मतलब यह है कि अगर कैंडिडेट घोषित परीक्षा शहरों की लिस्ट में से किसी एक को अपनी पसंद चुनते हैं तो उन्हें पहले ही आवेदन करना होगा। जो जितना पहले आवेदन करेगा, उसे एग्जाम सिटी में प्रॉयरिटी दी जाएगी।
Download Notification : PUBLIC NOTICE Dated: 20.10.2022 for CTET DEC-2022 Examination
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं। आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर।
परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Follow On Google News – Click on Star 🌟
Join WhatsApp – Click Here