CBSE Class 10 Result 2021: 10वीं के रिजल्ट अगले सप्ताह होंगे जारी

CBSE Class 10 Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 10वीं कक्षा परीक्षा परिणाम अगले सप्ताह जारी किए जाएंगे। सीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने बताया कि 10वीं के परीक्षा परिणाम अगले सप्ताह किसी दिन घोषित किए जा सकते हैं। उन्होंने 30 जुलाई 2021 को जारी किए गए सीबीएसई 12वीं रिजल्ट के बारे में सूचना देते हुए यह जानकारी दी।

आपको बता दें कि सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा 2021 के लिए देशभर के करीब 18 लाख छात्र-छात्राओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। सीबीएसई 12वीं रिजल्ट घोषित होने के बाद अब इन छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार है। कोरोना के कारण दूसरी साल सीबीएसई की परीक्षाएं रद्द हो गई थीं जिसके कारण रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन से तैयार किया गया है।

CBSE Results 2021 : सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां देखें परीक्षा परिणाम

इससे पहले सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से निर्धारित डेडलाइन (31 जुलाई 2021) का पालन करते हुए लास्ट डेट से पहले ही शुक्रवार को 12वीं के छात्रों के परिणाम घोषित कर दिए। सीबीएसई के अनुसार, इस साल सीबीएसई 12वीं परीक्षा में कुल 99.37 फीसदी छात्रों को सफल घोषित किया गया है।

Bihar Board 10th Toppers List

वहीं दिल्ली (NCR) क्षेत्र के 99.84 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। सीबीएसई के टॉप स्कोर करने वाले छात्रों की बात करें तो इस साल डेढ़ लाख से ज्यादा (150152) छात्रों ने 90% से ज्यादा स्कोर किया है

सीबीएसई के अनुसार, 90 फीसदी से 95 फीसदी स्कोर करने वाले छात्रों की संख्या 11.51 रहीं वहीं 95% से ज्यादा स्कोर करने वाले छात्रों की संख्या 70004 यानी 5.37 फीसदी रही।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here