CBSE 12th Result : 12वीं का रिजल्ट जारी, बिहार से 98.65 फीसदी हुए पास, पटना जोन रहा 14वें स्थान पर

सीबीएसई ने शुक्रवार को 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। पटना जोन की बात करें तो झारखंड का रिजल्ट इस बार भी बेहतर रहा है। हालांकि, बिहार के कुल रिजल्ट में 29.59 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

बिहार से जहां 98.65 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। वहीं झारखंड से 99.37 फीसदी विद्यार्थियों को सफलता मिली। बिहार का 2020 की तुलना में 2021 का रिजल्ट बेहतर रहा है, जहां 2020 में मात्र 68.06 फीसदी छात्र पास हुए थे, वहीं इस बार 98.65 फीसदी विद्यार्थियों ने उत्तीर्णता हासिल की है।

परिणाम जारी
– 2020 के मुकाबले अधिक विद्यार्थी हुए पास, झारखंड से 99.37 फीसदी सफल
– 98.91 फीसदी रिजल्ट के साथ पूरे देश में पटना जोन रहा 14वें स्थान पर

CBSE Results 2021 : सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां देखें परीक्षा परिणाम

cbse 12th result 2021 2 1627621848

पटना जोन में बिहार और झारखंड के स्कूल आते हैं। यहां से कुल 90 हजार 614 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें 89 हजार 659 परीक्षार्थी को सफलता मिली है। बिहार से कुल 53 हजार 658 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसमें 52 हजार 934 परीक्षार्थी को सफलता मिली है।

देश भर में 14वें पायदान पर रहा पटना जोन

पटना जोन की बात करें तो रिजल्ट अन्य जोन के मुकाबले खराब रहा। जहां सीबीएसई के 13 जोन का रिजल्ट 99 फीसदी के ऊपर रहा। वहीं पटना जोन का रिजल्ट 98.91 फीसदी तक ही पहुंच पाया। अगर हम 2020 के 12वीं रिजल्ट की बात करें तो 2020 में पटना जोन का 74.57 फीसदी रिजल्ट था जो सभी 16 जोन मिलाकर 14वें स्थान पर था।

वहीं 2021 की बात करें तो इस बार भी पटना जोन 14वें पायदान पर ही रहा। पटना जोन के अलावा देहरादून और प्रयागराज जोन का भी रिजल्ट 98 फीसदी के ऊपर नहीं जा सका। जहां पटना जोन 98.91 फीसदी के साथ 14वें पायदान पर रहा। वहीं देहरादून 98.64 और प्रयागराज 98.59 फीसदी तक सिमट गया।

इस तरह निकाला गया रिजल्ट

कोरोना संक्रमण के कारण सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा नहीं ली जा सकी थी। बोर्ड द्वारा 12वीं प्री बोर्ड, 11वीं वार्षिक परीक्षा और 10वीं बोर्ड रिजल्ट के आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया है। जहां दसवीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा का 30-30 फीसदी वेटेज दिया गया है। वहीं 12वीं के प्री बोर्ड और इंटरनल असेसमेंट मिलाकर 40 फीसदी का वेटेज दिया गया है।

पटना जोन का रिजल्ट

कुल शामिल – 90614
कुल पास – 89659 (98.91 फीसदी)
बिहार

कुल परीक्षार्थी की संख्या – 53658
कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थी की संख्या – 52934 (98.65 फीसदी)

झारखंड

कुल परीक्षार्थी की संख्या – 36956
कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थी की संख्या – 36725 (99.37 फीसदी)

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here