BSEB 12th Exam OMR 2022 : इंटर परीक्षा के दौरान वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर को ओएमआर उत्तर पत्रक पर सही का चिह्न लगाकर परीक्षार्थी छोड़ दे रहे हैं। ओएमआर उत्तर पत्रक को नीले या काले बॉल पेन से भरा जाना है। परीक्षा के दौरान कई परीक्षार्थी यह गलती कर रहे हैं।
लगभग दस से 20 परीक्षार्थियों द्वारा OMR भरने में गलती की जा रही
इसकी शिकायत हर दिन डीईओ कार्यालय में केंद्राधीक्षकों द्वारा की जा रही है। वीक्षक द्वारा बताये जाने के बाद अब कें द्राधीक्षकों ने इसकी जानकारी डीईओ कार्यालय को दी है। डीईओ कार्यालय की मानें तो ज्यादातर केंद्रों से यह शिकायत आयी है। लगभग दस से 20 परीक्षार्थियों द्वारा OMR भरने में गलती की जा रही है।
छेड़छाड़ किये गये OMR को स्कैनर स्वीकार नहीं करता है
इसका असर रिजल्ट पर पड़ेगा बिहार बोर्ड की मानें तो OMR को गलत तरीके से भरने पर उसकी जांच नहीं हो पायेगी, क्योंकि ओएमआर की जांच स्कैनर से होती है। गलत तरीके से भरने या छेड़छाड़ किये गये OMR को स्कैनर स्वीकार नहीं करता है। ऐसे ओएमआर को रद्द कर दिया जाता है।
ये गलतियां कर रहे परीक्षार्थि
- पेंसिल से OMR उत्तर पत्रक भर रहे हैं, जबकि नीले या काले पेन से भरना है
- OMR में क्रमवार की गलती करते हैं परीक्षार्थी
- निर्धारित संख्या 50 से अधिक का उत्तर देते है, OMR गोला 50 से अधिक भर देते है
- OMR पर ब्लेड और नाखून से खरोंच दे रहे हैं
- पेन की जगह पेंसिल का उपयोग कर रहे
परीक्षा 13 फरवरी तक चलेगी
ऐसे में उन छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग हो जायेगा, जिन्होंने दिशा-निर्देश के अनुसार भरा नहीं होगा। ज्ञात हो कि इंटर परीक्षा एक फरवरी से शुरू हुई है। परीक्षा 13 फरवरी तक चलेगी। हर दिन परीक्षार्थियों द्वारा ओएमआर की यां पकड़ी रही
वीक्षकों की ओर से दिया जायेगा निर्देश
सभी परीक्षा केंद्रों पर हर पाली में छात्रों को OMR भरने के लिए बोर्ड द्वारा बताये गये निर्देश को बताया जायेगा। परीक्षा शुरू होने के पहले वीक्षक द्वारा ओएमआर कैसे भरें, इसकी जानकारी दी जायेगी। नाम नहीं बताने की शर्त पर एक शिक्षक ने बताया कि कई छात्र उत्तर गलत होने पर उसे नाखून से खरोच देते हैं। इससे BSEB 12th Exam OMR डैमेज हो जाता है। कई छात्र पकड़ में आये हैं। वहीं, एक शिक्षक ने बताया कि कई बच्चे ओएमआर के गोला में बस के बिंदु (डॉट) भर कर छोड़ देते हैं।
Bihar Unlock : बिहार सरकार का बड़ा फैसला कल से खुलेंगे सभी स्कूल-कालेज और कोचिंग संस्थान
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here