BSEB Sentup Exam Question Paper Leak: जिले के 55 हजार परीक्षार्थियों के लिए प्रश्नपत्र एक, लेकिन परीक्षा अलग-अलग स्कूल-कॉलेजों में अलग-अलग दिन। इंटर सेंटअप की यह व्यवस्था सुविधा है या खानापूर्ति, इस सवाल का जवाब अधिकारियों से लेकर शिक्षकों तक के पास नहीं है।
पिछले पांच दिन से सख्ती बनी रही
इंटर सेंटअप को लेकर प्रश्नपत्र तो सभी प्लस 2 स्कूल और कॉलेज को एक ही भेजे गए हैं, लेकिन परीक्षा एक दिन एक साथ सभी स्कूल-कॉलेज में नहीं होगी। सेंटअप परीक्षा के नाम पर यह खानापूर्ति कई सवाल उठा रहे हैं। जिस सीलबंद प्रश्नपत्र की गोपनीयता को लेकर बोर्ड से लेकर जिला स्तर पर पिछले पांच दिन से सख्ती बनी रही, उसकी परीक्षा की सख्ती का आलम यह कि अलग-अलग दिन सुविधानुसार परीक्षा लेने का आदेश प्लस 2 स्कूलों और कॉलेजों को दिया गया है। बोर्ड के निर्देशानुसार 19 अक्टूबर से सात नवम्बर तक सुविधानुसार सभी स्कूल-कॉलेज को परीक्षा ले लेनी है। हालांकि, पहले दिन मंगलवार को छुट्टी के कारण कहीं भी सेंटअप परीक्षा शुरू नहीं हुई।
एक जगह परीक्षा होने के बाद आसानी से मिल जाएगा प्रश्नपत्र :
इंटर सेंटअप में अलग-अलग विषय की परीक्षा किसी भी दिन किसी भी स्कूल-कॉलेज में लेने से प्रश्नपत्र की गोपनीयता कैसे रहेगी, इस सवाल का जवाब प्रभारियों के पास भी नहीं है। कई शिक्षकों ने कहा कि यह प्रश्नपत्र तो पहले से ही आउट है। अगर किसी स्कूल में साइंस का पेपर पहले हो जाता है और अन्य कॉलेज में बाद में तो बच्चों के पास प्रश्नपत्र आसानी से उपलब्ध रहेगा।
पंचायत चुनाव को लेकर दी गई है यह छूट :
डीईओ अब्दुस्सलाम अंसारी ने कहा कि बोर्ड ने पंचायत चुनाव को लेकर यह छूट दी गई है। स्कूल-कॉलेजों को अपनी सुविधानुसार परीक्षा लेने को कहा गया है। कई प्लस 2 स्कूल के प्राचार्यों ने कहा कि सेंटअप परीक्षा के प्रश्नपत्र का पैटर्न मुख्य परीक्षा की तर्ज पर तैयार किया गया है। इससे छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने में आसानी होगी। यह एक तरह से बच्चों के लिए मुख्य परीक्षा से पहले का अभ्यास है।
26 बिन्दुओं पर तैयार करना है रिजल्ट, बोर्ड ने भेजा है फॉर्मेट :
BSEB Sentup Exam Question Paper Leak: जिस परीक्षा के नाम केवल खानापूर्ति हो रही है, उसका रिजल्ट 26 बिन्दुओं पर तैयार करना है। बोर्ड ने इसके लिए भी फॉर्मेट भेजा है। 13 नवम्बर तक सभी प्लस 2 स्कूल और कॉलेज को इस फॉर्मेट में रिजल्ट बना बोर्ड को भेजना है। रिजल्ट के आधार पर ही मुख्य परीक्षा में छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here